Bizarre News शादी के मंडप में पढ़ाकू”दुल्हन” की क्लास

Bizarre News शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है. लाल जोड़ा, हाथों में मेहंदी, चेहरे पर शरमाती मुस्कान और दिल में नए जीवन की उम्मीदें. लेकिन सोचिए, अगर इस खास दिन भी किसी के दिमाग में सिर्फ किताबें और एग्जाम के नोट्स घूम रहे हों तो? सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने हर किसी को चौंका दिया है. वीडियो में एक दुल्हन अपने शादी के दिन, पूरे श्रृंगार के साथ सजी-धजी होकर भी पढ़ाई में डूबी नजर आती है. एक हाथ में मोबाइल फोन है और उसमें वह एग्जाम की तैयारी कर रही है. चेहरा भले ही श्रृंगार से दमक रहा हो लेकिन आंखों में अगले दिन होने वाले एग्जाम की टेंशन साफ झलक रही है.

शादी वाले दिन नोट्स को रट्टा मारते दिखी दुल्हन Bizarre News


वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन ब्यूटीफुल रेड वेडिंग ड्रेस में बैठी है. उसके आसपास शादी की चहल-पहल चल रही है. लेकिन वो पूरी तरह अपने फोन की स्क्रीन पर ध्यान लगाए बैठी है. वहां वो नोट्स पढ़ रही है और साथ ही रट्टा भी मार रही है. जिस वक्त बाकी लड़कियां इस दिन को सिर्फ सेल्फी और सजने-संवरने में बिताती हैं, उस समय इस दुल्हन ने किताबों को ही अपना पहला प्यार बना लिया. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग कह रहे हैं कि असली मेहनती स्टूडेंट तो इसे ही कहते हैं जो मंडप में भी सिलेबस नहीं छोड़ता.


वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे प्रेरणादायक बता रहे हैं तो कुछ मजाक में कह रहे हैं कि दूल्हा भी साथ में सवाल पूछ ले तो शादी के बाद जिंदगी और भी स्मार्ट बन जाएगी. लेकिन एक बात तो तय है कि यह वीडियो उन लोगों के लिए एक बड़ा सबक है जो एग्जाम के नाम से ही घबरा जाते हैं. दुल्हन के इस समर्पण को देख हर कोई उसके जज्बे को सलाम कर रहा है.