Story By – Anita Tiwari , Dehradun
Congress on Minister उत्तराखंड कांग्रेस की तेज़तर्रार प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने आज उत्तराखंड के शिक्षामंत्री डॉ धन सिंह रावत को निशाने पर लिया है। उन्होंने एक वीडियो ज़ारी करते हुए कहा है कि जिस दिन स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती है उसको मंत्री जी ने पुण्यतिथि बताकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया है।
Congress on Minister तेज़तर्रार प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने शिक्षामंत्री को निशाने पर लिया

इतना ही नहीं उन्होंने शिक्षा मंत्री को अज्ञानी बताते हुए मंत्री परिषद् की बैठक से जुडी पोस्ट पर भी सवाल खड़े किये हैं।
- हांलाकि जब शाइनिंग उत्तराखंड न्यूज़ की टीम ने शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के ऑफिसियल पेज पर इस खबर की पुष्टि की तो वहां ये तस्वीर मिली ,
- जिसमें जयंती शब्द का ही प्रयोग किया गया है। संभव है कि गलती पकड़ में आने के बाद इस पोस्ट को सुधार दिया गया हो।
पढ़िए ये खबर – चम्पावत का गुप्त मास्टर प्लान तैयार https://shininguttarakhandnews.com/champawat-byelection-22/
reputable canadian pharmacy
https://expresscanadapharm.shop/# Express Canada Pharm
canada drugs