Crime Viral News बीते दिनों आपने पढ़ा होगा कि यूपी के शामली और लखनऊ में नाई अपने ग्राहक के चेहरे पर थूक लगाकर मसाज करते दिखाई दिए थे, जिसके बाद उनपर कार्रवाई हुई थी। अब नोएडा से एक परेशान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गन्ने का जूस बेचने वाले शख्स पर गिलास में थूकने का आरोप लगा है। मामला नोएडा के नोएडा फेस 3 का बताया जा रहा है, यहां गन्ने का जूस बेचने वाले शख्स ने घिनौनी हरकत की है। जूस पीने पहुंचे पति-पत्नी को दुकानदार ने गिलास में थूक मिलाकर गन्ने का जूस दे दिया। आरोप है कि जब पति -पत्नी ने इसका विरोध किया तो वह अभद्रता करने लगा। ऎसी घटनाओं ने जहाँ सौहार्द को ठेस पहुंचाई है वहीँ ग्राहकों का भरोसा भी तोड़ा है।
ग्लास में थूका और फिर दिया जूस ! Crime Viral News
घटना सेक्टर-121 क्लियो काउंटी के पास की है। पति-पत्नी ने इसकी शिकायत पुलिस से की और फिर पुलिस ने शाहेब आलम और जमशेद खान को गिरफ्तार कर लिया है। क्षितिज भाटिया नाम के शख्स ने पुलिस से की शिकायत में कहा है कि पत्नी के साथ सोसाइटी के बाहर दो ग्लास गन्ने के जूस का आर्डर किया। उन्होंने आरोप लगाया कि जूस बेचने वाले ने ग्लास में थूक मिलाकर दे रहा था। इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ अभद्रता की।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जूस बेचने वालों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों बहराइच के रहने वाले हैं और नोएडा में रहकर जूस बेचने का काम करते हैं। बता दें कि मामला सामने आते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। दिल्ली का भी एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स पर आरोप लगाया गया कि उसने जूस देने वाले बर्तन में गुटखा थूका और फिर उसी में जूस निकालकर ग्राहकों को दे दिया।
शामिल में एक सैलून वाले का वीडियो सामने आया था जो फेस मसाज के वक्त थूक का इस्तेमाल कर रहा था। वहीं राजधानी लखनऊ में भी एक शख्स ने थूक लगाकर मसाज किया था, ग्राहक को जब शक हुआ तो सीटीटीवी वीडियो जांच करने पर पोल खुली थी। UP पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई भी की थी।पुलिस को दी शिकायत में क्षितिज भाटिया ने बताया कि सेक्टर-121 स्थित क्लियो काउंटी सोसाइटी में रहते है। वह शनिवार शाम पत्नी के साथ सोसाइटी के बाहर गन्ने का जूस पीने गए थे जहाँ उन्होंने दो ग्लास जूस आर्डर किया और आरोपियों ने उसमे थूंक डालकर दे दिया जिसका विरोध करने पर उनके साथ अभद्रता की गयी थी। इस घटना से लोग बेहद हैरान और गुस्से में आ गए थे लेकिन पुलिस ने कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।