देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
पर्यटकों के भीड़ और मसूरी व देहरादून के होटल ,रिजॉर्ट फुल
एसएसपी देहरादून ने ट्रैफिक व्यवस्था की खुद की मॉनिटरिंग
वीआईपी दिलाराम चौक पर खुद संभाला ट्रैफिक का मोर्चा
dehradun police news क्रिसमस डे के अवसर पर व लंबा वीकेंड व बच्चो के छुट्टियां पड़ने पर मसूरी,देहरादून व आसपास के इलाको में पर्यटकों के अधिक आवागमन के कारण सभी होटल ,रिजॉर्ट फूल हो गए है ,उसके उपरांत भी पर्यटकों का आवागमन जारी है। क्रिसमस डे के मौके पर ट्रेफिक व्यवस्था के अधिक दबाव के कारण स्मार्ट सिटी के सभी अधिकारी यातायात व्यवस्था संभालने के लिए मुख्य चौराहों व मुख्य मार्गों पर नज़र आये वो भी बेहद अनोखे अलग और शानदार ड्यूटी के अंदाज़ में , सर्द रात , क्रिसमस की भीड़ , मसूरी की ओर दौड़ती टूरिस्टों की भीड़ और एक कप्तान , हांथों में वायरलेसेट और नज़र ट्रेफिक कंट्रोल करते पुलिसकर्मियों पर आज कुछ यूँ ड्यूटी में खुद सड़क पर चहलकदमी करते आये एसएसपी अजय सिंह …
क्रिसमस डे पर SSP ने ट्रैफिक व्यवस्था की खुद संभाली कमान dehradun police news

भीड़ और टूरिस्टों के बढ़ते दबाव और मसूरी में उम्मीद से ज्यादा पर्यटक आने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने आज शाम सर्द रात में खुद दिलाराम चौक पर ट्रैफिक का मोर्चा संभाला और देखा कि किस तरह से ट्रैफिक मॉनिटरिंग की की जा रही है, पर्यटकों के अत्यधिक आने के कारण शहर में यातायात का दबाव है ऐसे में सभी पुलिस अफसर यातायात व्यवस्था का संचालन खुद करते दिखाई दिए , ट्रैफिक व्यवस्था में ट्रैफिक पुलिस ,cpu के अतिरिक्त थानों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त फोर्स ड्यूटी हेतु लगाया गया है। लेकिन खुद एसएसपी का ये ड्यूटी निभाने का अंदाज़ लोगों को बेहद पसंद आया….
मस्ती बनेगी मुसीबत , क्या आप भी हैं तैयार https://shininguttarakhandnews.com/new-year-celebration/