देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Dhami Cabinet Changes तो लीजिए जनाब एक बार फिर उत्तराखंड की सियासत में राजनीतिक उठापटक की बयार चल पड़ी है। दिल्ली से जो झोंका उठा है वह देहरादून पहुंचते-पहुंचते गर्म तूफान में बदल गया है। लिहाजा सोशल मीडिया पर हो हल्ला मचना लाजमी है। ऐसे में तमाम न्यूज़ पोर्टल और चैनल मंत्रियों के फेरबदल और युवा विधायकों की ताजपोशी को लेकर अपने-अपने कयास लगाने शुरू कर चुके हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है मौजूदा मंत्री सतपाल महाराज को लेकर , कि क्या वो पौड़ी से लोकसभा जायेंगे या किसी प्रदेश के महामहिम बनकर अपना प्रभाव दिखाएंगे ?
Dhami Cabinet Changes महाराज , धन और सौरभ से केंद्र और धामी खुश

Dhami Cabinet Changes अब जब बात मंत्रियों के हटने और नए मंत्रियों के बनने की होगी तो कुछ की धड़कन तेज और कुछ की बेचैन होना लाजमी है। लेकिन समझने वाली बात यह भी है कि भारतीय जनता पार्टी पिछले कई सालों से अपने फैसलों के लिए जानी जाती है। जो अचानक , अप्रत्याशित और अनोखा होता है .. उत्तराखंड इसका सबसे बड़ा उदाहरण है क्योंकि यहां पर जब त्रिवेंद्र को हटाया गया तो तीरथ आये और जब तीरथ को हटाया गया तो पिछली सीट पर बैठे धामी …. किसी को गुमान नहीं था कि आलाकमान ऐसे चेहरों को सामने ला सकता है।अंदरखाने खर है कि फिलहाल युवा मंत्री सौरभ बहुगुणा , धन सिंह रावत जैसे चेहरों पर कोई खतरा नहीं दिखता है क्योंकि इनके काम से खुद सीएम धामी और आलाकमान खुश है
Dhami Cabinet Changes अब फिर से चुनावी पंडित कहते हैं कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए और हालिया कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की दुर्गति को ध्यान में रखते हुए हर एक सीट पर फूट-फूटकर कदम रखा जा रहा है… क्योंकि दिल्ली का किला जीतने के लिए एक एक लोकसभा सीट अहम होगी। तो क्या 5 लोकसभा जीतने के लिए केंद्र ने धामी सरकार को अब अपने मंत्रियों की और ओवर हालिंग का आदेश दे दिया है। अगर ऐसा है तो कुछ चेहरे ऐसे हैं जो हटने लगभग तय माने जा सकते हैं जिनका अलग-अलग प्रकरण में नाम विवादों में रहा है।
Dhami Cabinet Changes अगर खाली पदों की बात करें तो बीते दिनों मंत्री चंदन राम दास की मृत्यु के बाद कुल 4 कैबिनेट मंत्रियों की जगह खाली है। ऐसे में 4 नए चेहरे तो शामिल होंगे लेकिन दो से तीन ऐसे मंत्री भी हो सकते हैं जिनके कामकाज से राज्य सरकार संतुष्ट न हो और वो प्रदेश संगठन , और केंद्रीय आलाकमान का भरोसा न जीत सका हो। तो क्या यह मान लिया जाए कि लगभग 2 मंत्री ऐसे होंगे जिनकी छुट्टी हो जाएगी ?
Dhami Cabinet Changes बदलाव की जो हवा मुख्यमंत्री की कलम से निकलेगी वो ऋषिकेश , मसूरी , नरेंद्र नगर या फिर चौबट्टाखाल को गर्म करेगी ये कहना मुश्किल है। लेकिन अंदरखाने जो सुगबुगाहट है वो बताती है कि लोकसभा के टिहरी , पौड़ी और हरिद्वार में बड़े नाम उतारे जा सकते हैं जिनमें सतपाल महाराज , शौर्य डोभाल , मदन कौशिक और पूर्व सीएम विजय बहुगुणा भी शामिल हो सकते हैं। लेकिन अभी ये संभावना है जो बहुत संभव है कि असलियत के करीब भी हो , देखते हैं भाजपा के चौकानें वाले फैसले में क्या नतीज़ा निकलता है।
सफेद साड़ी वाली ने केदारनाथ में उड़ाए नोट , अब खाकी सिखाएगी सबक https://shininguttarakhandnews.com/kedarnath-temple-note-woman/