Dhami in London मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में खुशहाली और तरक्की लाने के लिए जी ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट को उत्तराखंड का भविष्य बता रहे हैं उसकी इबादत लिखने के लिए जब पुष्कर सिंह धामी लंदन की धरती पर पहुंचे तो उनका अभूतपूर्व स्वागत करने उत्तराखंडी और हिंदुस्तानी नागरिक उमड़ पड़े । इस भव्य स्वागत को देखकर मुख्यमंत्री भी काफी उत्साहित आए
Dhami in London लंदन की सड़क पर उत्तराखंड का रथ उतरा

देवभूमि के आराध्य देवी-देवताओं के आशीर्वाद से एवं समस्त प्रदेशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति तथा सशक्त उत्तराखण्ड के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु दिसंबर में आयोजित होने वाली ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ में प्रवासी भारतीयों एवं अंतर्राष्ट्रीय उद्योगपतियों से मुलाकात एवं उन्हें इस समिट में आमंत्रित करने हेतु आज सीएम धामी लंदन और बर्मिंघम पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री कहते हैं कि उत्तराखण्ड निवेश के क्षेत्र में तेजी से उभरता हुआ प्रदेश है इसलिए उन्हें पूर्ण विश्वास है कि विदेश से भी लोग यहां निवेश के लिए आएंगे, जिसके माध्यम से रोजगार के और अधिक अवसर उपलब्ध होने के साथ ही उत्तराखण्ड के विकास को भी नई गति प्राप्त होगी।
काट के रख दूंगी , मोदी को बुलाओ ! बुलेटवाली औरत का बवाल https://shininguttarakhandnews.com/mumbai-woman-video/