देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –

dhasmana shaheed family सैन्य धाम में शहीदों के परिजन अपने हक़ के लिए दस साल से संघर्ष कर रहे हैं और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं लेकिन but दस साल बाद भी हालात जस के तस हैं। 11 वीं बरसी पर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेस लीडर सूर्यकान्त धस्माना से शहीद के परिवार से मिलकर उनको भरोसा दिया है कि वो जल्द सीएम धामी से मिलकर उनकी फ़रियाद पहुंचाएंगे और उनका हक़ भी दिलाएंगे
dhasmana shaheed family सरकार बयानबाजी नहीं धरातल पर पूरी करें घोषणा – धस्माना

27 जुलाई 2013 को कुपवाड़ा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले आरआर के राइफल मैन मनोज राणा की ग्यारवहीँ बरसी पर राजपुर डाकपट्टी पर मनोज राणा द्वार पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने शहीद को पुष्पांजलि दी और शहीद की माता उषा राणा बहन पिंकी राणा व अन्य परिजनों से मिलकर उनका हाल चाल जाना। dhasmana shaheed family राजपुर निवासी शहीद मनोज की माता उषा राणा ने बताया कि 2014 में शहीद के आश्रित के रूप में जो अस्थायी नौकरी क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय में उनके ( धस्माना) के प्रयासों से मिली थी लेकिन but वह आज 10 वर्ष बाद भी स्थायी नहीं हुई।

शहीद मनोज राणा के आश्रित को नहीं मिली स्थायी नौकरी
उन्होंने कहा कि हम दस सालों में केंद्र सरकार राज्य सरकार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को लिख लिख कर थक गए किंतु but इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई केवल आश्वासन ही मिलते हैं । हालांकि although सूर्यकांत धस्माना ने परिवारजनों को भरोसा दिया कि वे इस संबंध में शीघ्र मुख्यमंत्री धामी से मिलेंगे व उनसे शहीदों के आश्रितों को नौकरी के मामले में बजाय हवाई और कोरी घोषणाएं करने के धरातल पर अमल करने की मांग करेंगे। dhasmana shaheed family इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने शहीद मनोज राणा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सैन्य धाम का कारगिल शहीदों को सलाम , पढ़िए शौर्यगाथा https://shininguttarakhandnews.com/kargil-martyer-uttarakhand/

