Doon Police जिंदगी सबसे कीमती है जिसे बचाये रखने को आम जन को स्वयं से जागरूक होना बहुत जरूरी है, खासतौर पर आज की तेज भगदौड़ भरी जिंदगी में वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना अनिवार्य है, किन्तु आम जनता कानून के अनुपालको के लाख समझाने के बावजूद भी यातायात नियमो की जमकर धज्जियां उड़ाती है। जिसके चलते पुलिस कप्तान अजय सिंह वाहन चलाते हुए “सुरक्षा से समझौता नही” का महत्व समझाने को अपनी पुलिस टीम को राजधानी वासियो को “हेलमेट क्यों है जरूरी” का महत्व समझाने को अभियान चलाने को कहा है।
दून पुलिस ने समझाया “हेलमेट क्यों है जरूरी” Doon Police

एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर थाना बसंत विहार पुलिस द्वारा यातायात नियमों के पालन किए जाने हेतु आम जनों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा सड़को पर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे चालकों को सड़क सुरक्षा का महत्व समझाया व उन्हें कभी भी सड़क पर वाहन चलाते समय सुरक्षा से समझौता न करने एवं सदैव यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करते हुए निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए।

इस दौरान पुलिस बल द्वारा आमजन को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई एवं सभी को सड़क दुर्घटनाओं में सिर की चोट से बचाव के लिए “हेलमेट कितना जरूरी है” का महत्व समझाया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनता ने हमेशा हेलमेट पहनने का संकल्प लिया।जागरूकता कार्यक्रम के दौरान देहरादून पुलिस द्वारा सभी आम जनमानस से अपील की है कि देहरादून पुलिस आपकी सुरक्षा के प्रति संवेदनशील और प्रतिबद्धता है, शाइनिंग उत्तराखंड न्यूज़ आप से अनुरोध करता है कि सड़क पर वाहन चलाते समय सदैव यातायात नियमों का पालन करें, दुपहिया वाहन पर सदैव हेलमेट पहने, यातायात नियमों का पालन करने के लिए अपने परिजनों एवं आसपास रहने वाले व्यक्तियों को भी जागरूक करें।

