Drunken Headmaster: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के एक प्राइमरी स्कूल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला टीचर ने हेडमास्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. टीचर का आरोप है कि हेडमास्टर ने उनके साथ शराब के नशे में बदसलूकी है. साथ ही उनके लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया है. इस पूरी घटना को महिला टीचर ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जो कि इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है.
बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र के नांगल गांव स्थित एक प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर(Drunken Headmaster) का नशे की हालात में महिला टीचर के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है. टीचर ने हेडमास्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. टीचर का आरोप है कि हेडमास्टर र यादवेन्द्र उर्फ बोलि ने नशे की हालत में उनके साथ अभद्रता की है. साथ ही उन्होंने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मुझे अपमानित भी किया है.
हेडमास्टर ने नशे में काटा बवाल
इस दौरान जब टीचर ने उनका विरोध किया तो आरोपी हेडमास्टर उसके पीछे डंडा लेकर मारने के लिए दौड़ने लगा. इस पूरी प्रकरण की महिला टीचर ने अपने मोबाइल फोन में वीडियो बना लिया थी, जो कि काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में हेडमास्टर डंडा लेकर टीचर के पीछे भागते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में हेडमास्टर नशे की हालत में(Drunken Headmaster) बड़बड़ा रहे हैं और टीचर के साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी देते हुए महिला टीचर ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले भी वह इस तरह का बर्ताव कर चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने हद ही कर दी है. गाली-गलौच और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का विरोध करने पर हेडमास्टर(Drunken Headmaster) उग्र हो गए थे और फिर वह मारने के लिए डंडा लेकर मेरे पीछे दौड़े थे. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वायरल वीडियो और महिला टीचर की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.