Flood Viral Video उत्तराखंड , उत्तर प्रदेश सहित देश भर में कई शहरों में इन दिनों तेज बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचा रखी है. हालात इतने खराब हैं कि जान बचाना मुश्किल हो रहा है. अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक टीवी पत्रकार लाइव रिपोर्टिंग करते वक्त बाढ़ के पानी में बह गया. वीडियो में दिख रहा है कि पत्रकार गर्दन तक पानी में खड़ा है. उसके एक हाथ में माइक है और वो कैमरे के सामने रिपोर्टिंग कर रहा है. तभी पानी का बहाव इतना तेज हो जाता है कि वो अपना बैलेंस खो देता है और बहने लगता है. कुछ सेकंड तक बस उसका सिर और हाथ दिखाई देते हैं, फिर वो पूरी तरह से पानी में चला जाता है. ये पूरा सीन कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.
पानी के तेज बहाव में बह गया पत्रकार Flood Viral Video
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोगों को यह देखकर बाढ़ की खतरनाक स्थिति का अंदाजा लग रहा है. बताया जा रहा है कि यह रिपोर्टिंग रावलपिंडी के चाहन बांध के पास हो रही थी. वीडियो को अल अरबिया इंग्लिश ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि पत्रकार को बाद में बचाया गया या नहीं, लेकिन इस वीडियो ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि बाढ़ कितनी खतरनाक हो सकती है और ऐसे हालात में जिंदगी भी दांव पर लग सकती है. Viral Video – Courtsy By ALArabiya Eng
A Pakistani reporter is swept away by strong currents during a live broadcast while covering the floods in neck-deep water.#Pakistan #Floods pic.twitter.com/0raCbYaoer
— Al Arabiya English (@AlArabiya_Eng) July 17, 2025
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पत्रकार का पूरा शरीर केवल सिर छोड़कर पूरा पानी में डूबा हुआ है और कभी उसके कान में पानी जाता है तो कभी मुंह में…बस इसी दौरान एक तेज बहाव उसे बहा कर ले जाता है और वीडियो वहीं कट जाता है.
सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन पढिये
पाकिस्तान में 26 जून से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है और इसने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया है. भारी बारिश की वजह से अब तक कम से कम 116 लोगों की जान जा चुकी है और 250 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. सबसे ज्यादा तबाही पंजाब प्रांत में हुई है जहां 44 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा खैबर पख्तूनख्वा में 37, सिंध में 18 और बलूचिस्तान में 19 लोगों की जान गई है. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से भी एक मौत की खबर है और वहां पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं.वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं .