देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Free Animal Ambulance शानदार योजना है हमारे युवा मंत्री बहुगुणा जी की ….. हम पेट लवर्स को तो एम्बुलेंस के रूप में संजीवनी मिल गयी …. बड़ी राहत मिली अनिमल एम्बुलेंस फेसिलिटी होने से थँक्स टू मिनिस्टर सौरभ … ऐसी योजना से ही मंत्री की पॉजिटिव सोच का पता चलता है …. ये कुछ पशुपालकों की वो प्रतिक्रिया है जो हमने जानी फ्री एनिमल एम्बुलेंस को लेकर …. दरअसल actually उत्तराखंड सरकार के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा की एक सोच और एक मानवीय पहल ने आज उन्हें लाखों पशुपालकों और पशु प्रेमियों का हीरो बना दिया है।
Free Animal Ambulance जनता बोली पशुओं की फ़िक्र करने वाले मंत्री है असली हीरो

बचाने वाला भगवान से कम नहीं होता है
इसमें कोई दो राय नहीं कि जान इंसान की हो या बेजुबान की उसको बचाने वाला भगवान से कम नहीं होता है। ऐसा ही एक नेक काम देवभूमि में हो रहा है जिसके पीछे है मंत्री सौरभ बहुगुणा की संवेदनशील पहल —- क्योंकि because इंसान तो इंसान अब पशुओं और आवारा जानवरों की जान बचाना बेहद आसान हो गया है और ये संभव हुआ है डायल 1962 की फ्री एनिमल एम्बुलेंस सेवा से ..आज पिथौरागढ़ , अल्मोड़ा से लेकर हरिद्वार और देहरादून तक पशुपालकों के बीच सिर्फ एक ही नाम सुर्ख़ियों में है और वो हैं प्रदेश के युवा कैबिनेट मंत्री बहुगुणा का जिन्होंने संवेदना और संकल्प को साकार करते हुए बनाया है Free Animal Ambulance योजना को कामयाब
देश में अपनी तरह का एक नया उदहारण स्थापित करते हुए मंत्री बहुगुणा ने प्रदेश के घरेलू और आवारा पशुओं को लेकर जब फ्री एम्बुलेंस सेवा 1962 को पहाड़ों में उतारा तो विभाग के अधिकारीयों को भी अंदाज़ा नहीं रहा होगा कि चंद दिनों में ही ये सेवा रफ़्तार भरेगी और हज़ारों लाचार जानवरों के लिए वो संजीवनी बन जाएगी।
इस सुविधा के चलते शर हो या ग्रामीण अंचल , हर प्रकार के जानवरों , गोवंशीय, घोड़े और खच्चरों के जख्मी होने और तबियत खराब होने पर मदद पहुंचायी जा रही है। खासतौर Free Animal Ambulance सुविधा दूर के गांव के इलाको में अब राहत देने वाली साबित हो रही है क्योंकि because दूर के क्षेत्रो में पशुओ को अस्पताल पहुंचाने में समस्या होती थी जिससे अब एक इस तेज़ मेडिकल रिलीफ दे रही एम्बुलेंस से राहत मिल रही है। देखिये इस ग्राफ़िक्स में पशुओं के इलाज़ से जुड़े आंकड़े —
शाइनिंग उत्तराखंड न्यूज़ की सम्पादक अनीता आशीष तिवारी से बात करते हुए मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया की आज डायल 1962 प्रदेश में पशुपालकों के लिए वरदान साबित हो रही है ”अगर आप पशुपालक हैं और आपके पशु की तबीयत खराब होती है या अन्य कोई समस्या आती है, तो आप अब अपने घर तक Free Animal Ambulance बुला सकते हैं। बस आपको एंबुलेंस नंबर 1962 पर कॉल करना होगा और अपनी समस्या रजिस्टर करानी होगी। जिसके बाद आपके घर एंबुलेंस पहुंच जाएगी और आपको पूरी मदद दी जाएगी। साथ ही डॉक्टर द्वारा घर आकर उपचार भी किया जाएगा।”
शानदार योजना के लिए युवा मंत्री सौरभ बहुगुणा को बधाई..
मंत्री बहुगुणा बताते हैं कि, ”इस एंबुलेंस में तीन स्टॉफ को तैनात किया गया है । जिसमें एक डॉक्टर, हेल्पर और ड्राइवर मौजूद रहते हैं । इस सुविधा से प्रदेश में लाखों पशुपालकों के साथ साथ सड़कों पर बिना इलाज़ तड़पने वाले आवारा पशुओं को भी अब तत्काल इलाज़ देकर उन्हें नया जीवन दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होने बताया कि, विभाग और सरकार का यह उद्देश्य है कि पशुपालक अपने पशुओं की देखरेख कर सकें और समय से उनको Free Animal Ambulance से उपचार भी मिल सके. इसलिए पशुपालक इस सुविधा का लाभ लें।
मच्छरदानी बांटेंगे डॉ धन सिंह रावत , अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग https://shininguttarakhandnews.com/health-dengue-uttarakhand/