Funny Dance Viral सोशल मीडिया पर वैसे तो न जाने कितने ही तरह के वीडियोज शेयर और वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं. जहाँ जिंदादिली और जोश लोगों का दिल जीत लेता है. ऐसा अक्सर युवा ही नहीं करते. बल्कि कई बढ़ती उम्र के लोग भी अपनी जिंदादिली और उत्साही स्वभाव से दिल जीतने में कामयाब हो जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहाँ एक अधेड़ उम्र शख्स ने ऐश्वर्या राय के गाने पर ऐसे लटके झटके दिखाए कि देखने वाले उनकी जिंदादिली के मुरीद हो गए.
Funny Dance Viral वीडियो तेजी से वायरल
Funny Dance Viral इंस्टाग्राम अकाउंट aylogyworld पर शेयर वीडियो में एक अंकल ऐश्वर्या राय के गाने पर ऐसा थिरके कि लोग बस उन्हें ही देखते रह गए. कुर्ता पाजामा पहने अधेड़ उम्र शख्स ने DJ पर खूब लटके-झटके दिखाए. उनकी अदाओं ने भी लोगों को खूब लुभाया. अंकल की अदाएं देख लोगों ने कहा- ‘उम्र तो काफी पीछे छोड़ गए अंकल जी’. अंकल के डांस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
- Funny Dance Viral वायरल वीडियो में हल्के गुलाबी रंग का कुर्ता पजामा पहने एक अधेड़ उम्र शख्स किसी शादी समारोह में जमकर थिरकते नजर आए. अंकल ने डांस के लिए गाना चुना था. ऐश्वर्या राय का, जिसपर उनके डांस स्टेप खूब जंच रहे थे. लटके-झटके और अदाएं भी किसी अभिनेत्री से कम नहीं थी. अंकल जी दिल खोलकर, पूरी जिंदादिली से जिंदगी जीते नजर आ रहे थे. मानो सालों बाद उन्हें डांस फ्लोर पर अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला हो. एक्सप्रेशंस कॉल डांस दोनों इतना कमाल का था कि लोग अंकल जी की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए.
ऐसे पुलिस स्टेशन को कीजिये आप भी सलाम https://shininguttarakhandnews.com/chauki-mein-pathshala-delhi/
online pharmacy canada
https://expresscanadapharm.com/# Express Canada Pharm
canadian pharmacy meds
Efficient service with a personal touch.
does gabapentin increase your blood pressure
They simplify the complexities of international prescriptions.
They always have valuable advice on medication management.
how can i get lisinopril
Everything about medicine.
Профессиональный сервисный центр по ремонту бытовой техники с выездом на дом.
Мы предлагаем:сервисные центры по ремонту техники в мск
Наши мастера оперативно устранят неисправности вашего устройства в сервисе или с выездом на дом!