Hindi Exam हिन्दी को काफी आसान समझने वालों के लिए यह खबर थोड़ी चौंकाने वाली हैं. साथ ही नई पीढ़ी के उन युवाओं के लिए भी यह सीख देने वाली है, जो हिन्दी को बहुत हल्के में लेते हैं. पंजाब के जेल विभाग में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसकी विभागीय परीक्षा में हिन्दी के पेपर ने बड़े-बड़े अधिकारियों के पसीने छुड़ा दिए. वह सारे पेपर तो आसानी से करते गए, लेकिन जब हिन्दी की बारी आई तो वह परेशान हो गए. आलम यह रहा कि 24 में से महज 9 अधिकारी ही इस पेपर में पास हो सके. आइए आपको पूरा मामला विस्तार से समझाते हैं…
हिन्दी में 24 में से 15 अधिकारी पास Hindi Exam

पंजाब के जेल विभाग के अधिकारियों की विभागीय परीक्षा हुई थी. इस परीक्षा में कई विभागीय अधिकारी शामिल हुए थे. जब परीक्षा हुई तो उसमें हिन्दी और वित्तीय नियम के भी अलग अलग पेपर थे, जिसमें से हिन्दी का पेपर हल करने में जेल विभाग के अधिकारियों के पसीने छूट गए. हिंदी विषय की परीक्षा में 24 में से 15 अधिकारी फेल हो गए. जो पास हुए उसमें से भी पांच अधिकारियों को सिर्फ पासिंग अंक ही मिले, जबकि तीन अधिकारियों ने बेहतर अंक हासिल किए.
कैसे हुई थी परीक्षा
जेल विभाग की विभागीय अधिकारियों की हिंदी की परीक्षा लिखित व मौखिक रूप से हुई थी. इसी तरह वित्तीय नियम के पेपर में 27 में से 26 अधिकारी फेल हो गए, सिर्फ एक अधिकारी ही पास हो सके. पंजाब जेल विभाग ने इसी साल जून में विभागीय परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा में हिंदी समेत कुल पांच विषयों की परीक्षा हुई थी. परीक्षा में पंजाबी जेल मैन्युअल, जेल मैन्युअल द्वितीय, क्रिमिनल लॉ, वित्तीय नियम और हिंदी विषय का पेपर शामिल था.
कुल कितने पास, कितने फेल ?
पंजाब जेल विभाग की इस विभागीय परीक्षा का रिजल्ट अपर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने जारी किया जिसमें बताया गया कि पंजाबी जेल मैन्युअल विषय की परीक्षा में 33 अधिकारी बैठे, जिनमें से 19 अधिकारी फेल हो गए. जेल मैन्युअल द्वितीय विषय की परीक्षा 31 जेल अधिकारियों ने दी, इनमें से 28 जेल अधिकारियों ने परीक्षा पास की. क्रिमिनल लॉ की परीक्षा 18 अधिकारियों ने दी, जिनमें से चार अधिकारी फेल हो गए.