Weird News मोबाइल में बीवी का नाम लिखा था ‘मोटी’ हुआ बवाल !

Weird News पति-पत्नी के बीच प्यार से एक-दूसरे को निकनेम देना बहुत आम बात है, लेकिन क्या होगा जब यही निकनेम कोर्ट तक पहुंच जाए? तुर्किए में एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक पति ने अपनी पत्नी का नाम अपने मोबाइल फोन में ‘चब्बी’ (यानी मोटी) के नाम से सेव किया था. पत्नी को यह नाम बिल्कुल पसंद नहीं आया और उसने इसे अपना अपमान समझा. बात इतनी बढ़ गई कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया और अब कोर्ट ने पति को अपनी पूर्व पत्नी को भारी-भरकम हर्जाना (मुआवजा) देने का आदेश दिया है.

पति को देना पड़ेगा भारी-भरकम हर्जाना Weird News

इस अनोखे फैसले के बाद तुर्किए के पतियों को अपनी पत्नी का नाम सेव करते समय दो बार सोचना पड़ेगा. यह दिलचस्प और थोड़ा अजीबोगरीब मामला तुर्किए (Turkey) का है. वहां के एक व्यक्ति को अपनी पत्नी का नाम अपने फोन में एक खास नाम से सेव करना बहुत महंगा पड़ गया. दरअसल पति ने अपनी पत्नी का नाम तुर्किए की भाषा में ‘टॉमबेक’ (Tombik) नाम से सेव किया हुआ था. तुर्किए में ‘टॉमबेक’ का मतलब होता है ‘चब्बी’ या ‘मोटी’. यह नाम पत्नी को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उसने इसे अपना मजाक और अपमान समझा.

कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लिया

यह पूरा मामला तुर्की के उसाक शहर का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पति-पत्नी के बीच तलाक का केस चल रहा था। इसी दौरान पत्नी ने अदालत में एक बात रखी जिसने सबका ध्यान खींच लिया। उसने कहा कि उसके पति ने अपने फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में उसका नाम टॉम्बेक लिख रखा था। तुर्की भाषा में इस शब्द का मतलब चब्बी यानी मोटी होता है। पत्नी का कहना था कि यह शब्द उसने प्यार से नहीं, बल्कि उसका मजाक उड़ाने के लिए इस्तेमाल किया था। इस बात से उसे बहुत ठेस पहुंची और वह खुद को अपमानित महसूस करने लगी।

पति की इस हरकत से नाराज हुई महिला

अदालत में जब इस पर बहस हुई तो यह साफ हुआ कि पत्नी को इस बात से सच में दुख हुआ है। उसने कहा कि किसी भी महिला के लिए उसका वजन या शरीर को लेकर ताना सुनना बहुत तकलीफदेह होता है। अदालत ने भी माना कि पति का यह रवैया अपमानजनक है और इससे पत्नी की भावनाएं आहत हुई हैं। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि यह मामला सिर्फ मजाक का नहीं, बल्कि आत्मसम्मान से जुड़ा है। इसलिए पति को “भौतिक और नैतिक नुकसान” यानी मानसिक और आर्थिक हानि के लिए मुआवजा देना होगा।