IAS Transfer सचिवालय सूत्रों की माने तो जल्द ही मुख्यमंत्री धामी प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल करने जा रहे है। शासन स्तर पर सबसे बड़े बदलाव की लिस्ट भी लगभग तैयार हो चुकी है। आपको बता दें कि नए साल पर बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन हुए हैं, जिसके बाद उन्हें रैंक के हिसाब से नई जिम्मेदारियां मिलनी हैं, तो वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय के करीब माने जाने वाले आईएएस अधिकारी शैलेश बगौली को भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनाती मिली है. इसके बाद गृह और कार्मिक जैसे सबसे अहम विभागों में भी बदलाव किये जाने है।
शासन स्तर पर बड़े बदलाव सम्भव IAS Transfer

नए साल की शुरुआत के साथ ही उत्तराखंड शासन में अफसरों के विभागों और जिलों की कमान बदलने को लेकर मुख्यमंत्री का मंथन जारी है, वहीं दूसरी ओर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले अधिकारियों के चलते राज्य शासन के कई महत्वपूर्ण पद रिक्त होने की स्थिति बन रही है. ऐसे में जनवरी 2026 में उत्तराखंड की प्रशासनिक व्यवस्था में बड़े फेरबदल की पूरी संभावना है.

इन बदलावों में सबसे अहम नाम मुख्यमंत्री कार्यालय के बेहद करीबी माने जाने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शैलेश बगौली का है. उत्तराखंड कैडर के 2002 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी शैलेश बगौली को केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने राजस्व विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनाती दी है. यह नियुक्ति अगले पांच वर्षों अथवा अगले आदेश तक के लिए की गई है. माना जा रहा है कि सचिव स्तर पर कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी अब नए प्रमोटेड अधिकारियों को सौंपी जा सकती है. इसके अलावा जिलों से लेकर विभागों तक में शासन स्तर पर बड़े बदलावों सम्भव है.सूत्रों के मुताबिक कुछ जिलों में जिलाधिकारियों के फेरबदल को लेकर अंतिम निर्णय है। सम्भव है क़ी जनवरी के पहले हफ्ते में प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव देखने को मिल जाए।

