Indresh Hospital Camp : अनाथों का नाथ बना इंद्रेश अस्पताल

देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –

Indresh Hospital Camp मानवता , परोपकार और ज़रूरतमंदों के लिए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल एक उम्मीद है जहाँ आये दिन कुछ अलग और बेहतरीन आयोजन से समाज को लाभ पहुँचाया जाता है। इसी कड़ी में श्री श्रद्वानन्द बाल वनिता आश्रम में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आश्रम के बच्चों व स्टाफ ने शिविर का बढ़चढ़ कर लाभ उठाया। मेडिकल टीम को अपने बीच पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए और उन्हें उनकी सेहत के लिए हर संभव मदद भी मिली।

सेवा के मानवीय लक्ष्य के प्रति कृतसंकल्पबद्ध है इन्दिरेश अस्पताल Indresh Hospital Camp

Indresh Hospital Camp
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टरों ने बच्चों को चिकित्सकीय परामर्श दिया, उनकी स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं को सुना। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से निःशुल्क दवाईयों और निःशुल्क जाॅचें की गईं। श्री श्रद्वानन्द बाल वनिता आश्रम की प्रबन्धक वीना औलख ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की सेवा भाव की सराहना करते हुए श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का आभार जताया।


श्री श्रद्वानन्द बाल वनिता आश्रम में शिविर का शुभारंभ प्रबन्धक वीना औलख ने किया। उन्होंने कहा कि श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का आश्रम को हर सम्भव सहयोग रहता है। उनके दिशा निर्देशन में हमारे आश्रम के सभी बच्चे एसजीआरआर पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत हैं। आश्रम को श्री दरबार साहिब से हमेशा ही हर यथा सम्भव सहयोग प्राप्त होता है। इसके लिए आश्रम श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का आभारी है।


स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के शिशु एवं बाल रोग विभाग के डॉक्टर मोहम्म्द सादान व नेत्र रोग विभाग की डॉक्टर परीक्षा ने बच्चों को चिकित्सकीय परामर्श दिए। श्री श्रद्वानन्द बाल वनिता आश्रम के सैतालिस बच्चों व स्टाफ ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। इन सभी का निःशुल्क मेडिकल चेकअप किया गया व सभी को निःशुल्क दवाईया वितरित की गई। इस अवसर पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के उप वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी सुहेब खान व जनसम्पर्क अधिकारी दिनेश रतूड़ी ने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल आर्थिक रूप से कमजोर गरीब, बेसहारा व अनाथ वर्ग की सेवा के मानवीय लक्ष्य के प्रति कृतसंकल्पबद्ध है।

मंदिर में भविष्य बताता है रहस्यमयी पत्थर https://shininguttarakhandnews.com/amazing-temple-in-india/