Anita Tiwari , Dehradun –
KEDARNATH HELICOPTER CRASHED केदारनाथ धाम से करीब दो किमी दूर मंगलवार की दोपहर हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ मंदिर जा रहा था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राहत टीमों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
KEDARNATH HELICOPTER CRASHED कई के मौत की आशंका

- KEDARNATH HELICOPTER CRASHED उत्तराखंड के केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना की सूचना मिली है. बताया जा रहा है कि केदारनाथ मंदिर से करीब दो किमी दूर गरुण चट्टी में यह हेलीकॉप्टर दुर्घटना हुई है. बताया जा रहा है कि यह हेलीकॉप्टर एक आयरन कंपनी का था.
- इस हादसे में छह लोगों के मरने की खबर आ रही है. हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हादसे की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को राहत कार्य के लिए रवाना कर दिया गया है. उधर, विमान विभाग ने भी मामले की जांच के लिए अपनी टीम रवाना कर दी है
.

KEDARNATH HELICOPTER CRASHED जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर यह विमान केदारनाथ धाम की ओर जा रहा था. अचानक इसमें कोई तकनीकी दिक्कत आई और देखते ही देखते विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे के वक्त के कुल छह लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे. इन सभी लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीँ इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री धामी ने शोक जताते हुए जाँच के आदेश दे दिए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर दिया है.
एसडीआरएफ की टीमें भी पहुंचने लगी है. अभी तक प्रशासन की ओर से हादसे में मरने वालों की पुष्टि नहीं की है.
फूट पड़ा सुस्त अधिकारियों पर महिला विधायक का गुस्सा , ये था मामला https://shininguttarakhandnews.com/lazy-officers-ritu-khanduri-mla/