Special Story By : Priyanshu Dwivedi , Uttar Pradesh –
Laab Singh MLA Punjab पंजाब में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है। पंजाब चुनाव में आप की ऐसी आंधी चली की सीएम से लेकर राज्य के कई दिग्गज नेता चुनाव हार गए।
Laab Singh MLA Punjab लाभ सिंह मोबाइल रिपेयर की दुकान चलाते है

पंजाब चुनाव के बीच पंजाब के लाभ सिंह सुर्खियों में आ गए हैं। लाभ सिंह बरनाला जिले के उगोके गांव के रहने वाले है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भदौर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे और इसी सीट से लाभ सिंह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार थे। भदौर सीट पंजाब की हाई-प्रोफाइल सीटों में से एक थी। जैसे ही भदौर सीट का परिणाम आया वो चौंका देने वाला था।

दरअसल, पंजाब की भदौर सीट से आप के उम्मीदवार Laab Singh MLA Punjab ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को कारारी शिकस्त् दी। सीएम चन्नी भदौर सीट के अलावा चमकौर साहिब से भी चुनाव लड़े थे। लेकिन चन्नी दोनों सीट से चुनाव हार गए। इससे पहले साल 2017 के चुनाव में भदौर सीट आप के खाते में ही थी। भदौर सीट से आप के उम्मीदवार पीरमल सिंह धौला ने अकाली दल के उम्मीदवार को 20,000 मतो से हरा दिया था।
Laab Singh MLA Punjab कौन है लाभ सिंह
सीएम चन्नी को करारी शिकस्त देने वाले Laab Singh MLA Punjab लाभ सिंह मोबाइल रिपेयर की दुकान चलाते है। लाभ सिंह ने चरणजीत सिंह चन्नी को हराने के लिए दिन रात मेहनत की। लाभ सिंह 35 साल के है उन्होंने 12वीं तक ही पढ़ाई की, इसके बाद वह मोबइल रिपेयर की दुकान करने लगे। इस दौरान वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। लाभ सिंह आप पार्टी के हलका प्रभारी से लेकर ब्लॉक और सर्कल अध्यक्ष तक रहे। लाभ सिंह के चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास एक हीरो होंड़ा मोटरसाइकिल है। लाभ सिंह के पिता एक ड्राइवर है। लाभ सिंह अपने परिवार के साथ दो कमरों के घर में रहते है।

Laab Singh MLA Punjab पंजाब में आम आदमी पार्टी के क्या थे चुनावी वादे –

हर 18 साल से ऊपर की महिला को हर महीने 1000 रुपये.
दिल्ली की तरह मुफ़्त और 24 घंटे बिजली देंगे.
16 हजार मोहल्ला क्लिनिक बनेगा और हर पंजाब वासियों का मुफ्त इलाज होगा.
पंजाब को नशा मुक्त करेंगे. शांति और भाईचारा कायम करेंगे
पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे.
ऐसा पंजाब बनाएंगे की जो बच्चे कनाडा चले गए हैं वो वापस आएंगे.
पंजाब में शांति व्यवस्था लाएंगे.
सभी ग्रंथों की बेअदबी मामलों में कठोर से कठोर सजा दिलाएंगे.
टीचर क्लासरूम में पढ़ाएंगे धरने नहीं देंगे.
किसानों और खेती से जुड़े हम मसले को हल करेंगे.
व्यपारियों और उद्योगपतियों पर रेड राज बंद करेंगे.