Special Report By – Anita Ashish Tiwari ,
Lazy Officers कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने अपने कैंप कार्यालय में विभिन्न विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उनके द्वारा दिए गए निर्देशों पर हो रही लेटलतीफी को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई| इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था से लेकर कानून व्यवस्था तक बरती जा रही अधिकारियों की लापरवाही को किसी भी हालत में बर्दाश्त न करने की बात कही|
Lazy Officers लेटलतीफी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने जतायी नाराजगी

- Lazy Officers विधानसभा अध्यक्ष ने विभागवार कार्यों की समीक्षा की| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सुखरो पुल के मरमत्तीकरण कार्य में हुई देरी को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से जवाब मांगा एवं साफ निर्देश दिए की जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार से गुमराह ना करें और कार्य को दी गई समय सीमा पर पूर्ण करें इसके अलावा उन्होंने लोक निर्माण विभाग को बरसात के कारण सड़कों में पड़े गड्ढों को जल्द से जल्द दुरस्त करने के लिए कहा| इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों को बढ़ते डेंगू के मामलो को देखते हुए प्रत्येक वार्ड की गली-गली तक छिड़काव एवं फॉगिंग लगातार प्रक्रिया में करते रहने के निर्देश दिए| साथ के साथ नगर में सफाई एवं स्वच्छता रखने की बात कही| विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान ट्रेचिंग ग्राउंड एवं कूड़े के निस्तारण के लिए हाईटेक तरीके को अपनाने को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की|

- Lazy Officers बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष अवैध खनन के मामलों को लेकर भी सख्त दिखी उन्होंने अवैध खनन को पूर्ण रुप से बंद करने एवं बिना रॉयल्टी के खनन न करने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिए| विधानसभा अध्यक्ष ने जल संस्थान के अधिकारियों को क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए 50 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जाने के एस्टीमेट को 7 दिन में तैयार करने के लिए कहा| वहीं बिजली विभाग को क्षेत्र में जगह-जगह ट्रांसफार्मर बदलने एवं सड़े गले तारों को दुरस्त करने के लिए कहा| विधानसभा अध्यक्ष ने जल निगम को नमामि गंगे के अंतर्गत गतिमान निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए|

- Lazy Officers इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष बेस अस्पताल कोटद्वार में मरीजों के साथ डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ के व्यवहार को लेकर भी नाराज दिखी उन्होंने बेस अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि मरीजों के साथ किसी भी स्टाफ द्वारा की जा रही बदसलूकी बर्दाश्त नहीं होगी, उन्होंने कहा कि मरीजों को वक्त पर प्रॉपर इलाज दिया जाए एवं किसी भी मेडिकल सुविधा से वंचित न रखा जाए साथ ही हिदायत दी कि आगे से किसी भी प्रकार की शिकायत ना मिले| विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में बढ़ती नशाखोरी को लेकर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत किया जाए एवं महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही लगातार पुलिस गश्त रखने की बात कही|
सावधान !! आपको भी हो सकती है ये अनदेखी बीमारी !! https://shininguttarakhandnews.com/emotional-addiction-kya-hai/