Manali Sheetal Murder प्यार वो भी ऑनलाइन दोस्ती के दम पर , अगर आपको लगता है कि यूँ ही आसानी से सच्ची मोहब्बत हो जाती है तो ज़रा ठहरिये हुज़ूर , देश के अलग अलग हिस्सों से ऐसे वारदात की खबरें आती है जो अच्छे अच्छों के सर से आशिकी का भूत उतार देते हैं। हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर में हुए शीतल हत्याकांड के बारे में आपको बताते हैं जहाँ एक खुजफनक अंत ने सोशल मीडिया वाली दोस्ती का सच सामने ला दिया है। यहाँ अब आरोपी ब्वॉयफ्रेंड को पुलिस रिमांड के बाद अब न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं, मनाली पुलिस (Manali Police) की जांच में अब इस हत्याकांड की परतें खुल रही हैं.
शव को 12 घंटे तक होटल रूम में रखा Manali Sheetal Murder

मीडिया रिपोर्ट्स में आ रही जानकारी के अनुसार, रिमांड खत्म होने के बाद आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी ने शीतल की हत्या करने के बाद शव को 12 घंटे तक होटल रूम में रखा. इस दौरान उसकी बॉडी अकड़ गई थी और जब बैग में शव फिट नहीं हुआ तो उसने शव को गर्म पानी से नहलाया और फिर बैग में पैक किया. शीतल और आरोपी की दोस्ती तीन साल पहले सोशल मीडिया के जरिये हुई थी. मनाली घूमने से पहले वह कई बार मिल चुके थे. शीतल आरोपी पर शादी का दबाव बना रही थी. जबकि आरोपी पहले से ही शादीशुदा है.
आपको जानकार हैरानी होगी कि जुमा जुमा हुयी इस कथित इश्क़ में गिरफ्तार शीतल 3 मई को अपने घर से निकली थी. इसके बाद वे दोनों, उज्जैन, मथुरा और सीकर के खाटू श्याम मंदिर में घुमे थे. इसके बाद दोनों मनाली पहुंचे. मनाली आने के बाद शीतल घर नहीं लौटना चाहती थी. जबकि आरोपी चाहता था कि वह घर लौट जाए. इसी की वजह से दोनों में झगड़ा हुआ और फिर विनोद ने शीतल का कत्ल कर दिया. शीतल के पिता भोपाल में ऑटो चलाते थे.
कैसे किया कत्ल
हरियाणा के पलवल के रहने वाले आरोपी विनोद ने शीतल की मोबाइल के चार्जर की वायर से गला घोंट कर हत्या की थी. हालांकि, अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. उधर, आरोपी विनोद को अदालत में दोबारा पेश किया गया और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. रिमांड के दौरान पुलिस ने युवती का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. जिसे आरोपी ने रांगड़ी के पास नदी किनारे फेंका था. उधर, जहां से बैग खरीदा गया, उस दुकान की भी पहचान हो गई है…. समाज को ऐसी खबरों और युवाओं को इसी घटनाओं से सबक लेना चाहिए और सोशल मीडिया साइट्स के ज़रिये बनने वाली ऎसी दोस्ती से बचना चाहिए वरना अंजाम बेहद दुखद हो सकता है।
देखिये ये पुलिस के जवान है या मसीहा ! https://shininguttarakhandnews.com/dgp-abhinav-kumar-2/