Marry 88th Time: 61 साल के शख्स ने अपनी उम्र से ज्यादा बार ज़िंदगी में शादी कर डाली है. दिलचस्प बात ये है कि 88वीं बार वो एक बार फिर शादी के लिए तैयार है और इस बार वो उसी महिला को बीवी बनाने के लिए तैयार है, जिसे कुछ साल पहले तलाक दिया था.
Marry 88th Time एक दो बार में दिल नहीं भरता

- Marry 88th Time आपने तमाम शादीशुदा लोगों के मुंह से सुना होगा कि वो शादी करके पछता रहे हैं. एक ही रिश्ते को निभाने में उनका दिमाग खराब हो जाता है, लेकिन कुछ हिम्मती लोग ज़िंदगी में कई शादियां कर लेते हैं. एक ऐसे ही इंडोनेशनियन शख्स ने अपनी ज़िंदगी में इतनी बार शादी कर ली है, जिसकी आप कल्पना भी कर सकते हैं. मज़े की बात ये है कि उसका शौक अब भी पूरा नहीं हुआ है और वो 88वीं बार शादी करने के लिए तैयार है.

- Marry 88th Time 61 साल के कान नाम के शख्स शख्स ने अपनी उम्र से ज्यादा बार ज़िंदगी में शादी कर डाली है. दिलचस्प बात ये है कि 88वीं बार वो एक बार फिर शादी के लिए तैयार है और इस बार वो उसी महिला को बीवी (Man Set to Marry His Ex-Wife) बनाने के लिए तैयार है, जिसे कुछ साल पहले तलाक दिया था. इस शख्स को स्थानीय स्तर पर प्लेबॉय किंग के तौर पर जाना जाता है.
Marry 88th Time 88वीं शादी करने के लिए तैयार है शख्स

- Marry 88th Time पश्चिमी जावा के मजेलेंग्का में रहने वाले कान 61 साल के हैं और वे अपने ज़िंदगी की 88वीं शादी करने के लिए तैयार हैं. वे इस बार जिस महिला से शादी करने जा रहे हैं, वो उनकी 86वीं पत्नी रह चुकी हैं. उनके मुताबिक लंबे समय पहले ही वो अलग हो गए थे, लेकिन दोनों के बीच का कुछ रिश्ता है, जो उन्हें दोबारा एक करने वाला है. उस वक्त कान ने अपनी पत्नी को एक महीने बाद ही तलाक दे दिया था, लेकिन वो अब भी उन्हें प्यार करती थी. जब उसने वापसी की इच्छा जताई तो कान इनकार नहीं कर सके.
शातिर लड़की , बेचारे गुरूजी और जानलेवा हनीट्रैप https://shininguttarakhandnews.com/honey-trap-lingayat-karnataka/