देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –

Mini Maldives in Uttarakhand एक तैरता हुआ घर , शानदार सजावट और बेहतरीन सुविधाओं से सजा मिनी मालदीव (Maldives) का आनंद लेना भला कौन नहीं चाहेगा , यहाँ की खूबसूरती इतनी लाजवाब है कि हर ट्रैवलर यहाँ जाने की चाहत रखता है। काफी सारे लोग मालदीव छुट्टियां बिताने के लिए जाते हैं, तो कुछ लोग यहां पर अपने हनीमून (Honeymoon) के लिए भी आते हैं। लेकिन but हम आपको आज रोमांचक मिनी मालदीव के बारे में बताएँगे

Mini Maldives in Uttarakhand आपको यह जानकर हैरानी होगी की भारत में भी एक ऐसी जगह है जो बिलकुल मालदीव जैसा नजारा पेश करती है और इसी वजह से इस जगह को लोग मिनी मालदीव के नाम से भी जानते है।क्या आप भी आना चाहेंगे ऐसी एक रोमांटिक ट्रिप पर ? यह जगह देवभूमि उत्तराखंड में है, जो लोग अपने बजट को लेकर मालदीव की यात्रा नहीं कर सकते है वह मिनी मालदीव में जाकर वही आनंद उठा सकते है।

Mini Maldives in Uttarakhand जी हां, अगर आप कम पैसों में मालदीव घूमना चाहते हैं तो आपको उत्तराखंड पहुंचना पड़ेगा,यहाँ पर मालदीव जैसी ही एक खूबसूरत जगह है,जो टिहरी बांध पर बसा हुआ है। यह जगह देखने में काफी खूबसूरत है और इस जगह का तैरता हुआ आलीशान घर उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध है। इस ट्रिप की खास बात यह है कि आप यहां पर बजट में रहकर यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं।

टिहरी बांध (Tehri Dam) पर पानी के बीचों बीचों एक फ्लोटिंग हाउस (Floating House) बना हुआ है, जो पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। ज्यादातर लोग इस फ्लोटिंग हाउस को देखने के लिए ही यहां जमा होते हैं। टूरिस्ट यहाँ फ्लोटिंग हाउस रहने का आनंद उठाते है और आसपास की जगहों घूमते है। यहां आने वाले पर्यटक कई तरह की वॉटर एक्टिविटी (Water Activities) का भी लुफ्त उठा सकते है।

Mini Maldives in Uttarakhand फ्लोटिंग हाउस बुक करना काफी आसान है,
but इसके लिए आप अलग अलग बुकिंग एप्लीकेशन के जरिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है। फ्लोटिंग हाउस में आप अपने बजट के हिसाब से रूम बुक कर सकते हैं। आमतौर पर यहां पर आपको 2 से 3 दिन ठहरने का खर्चा कम से कम 8 से 10 हजार रुपए तक आ जाएगा। आप यहां हवाई मार्ग, रेल मार्ग या सड़क मार्ग से भी पहुंच सकते हैं. बता दें कि यहां का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट देहरादून है, आप देश के किसी भी हिस्से से देहरादून पहुंच कर टैक्सी कैब लेकर टिहरी बांध पहुंच सकते हैं।
आपके ज़ज़्बे और साहस को सम्मान – अशोक कुमार , DGP https://shininguttarakhandnews.com/uttarakhand-police-honoured/