Mobile Addiction ये खबर हेडलाइन देखकर अगर आप पढ़ने जा रहे हैं तो यकीन मानिये आपके बहुत काम की जानकारी है। दरअसल मोबाइल की वजह से हमारी जिंदगी आसान हो गई है. कई बार इंटरनेट के जरिए अपने सवालों का जवाब तलाश लेते हैं. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से जुड़कर उनके हर अपडेट्स को भी देखते रहते हैं. लेकिन मोबाइल के इन फायदों के अलावा कई नुकसान भी हैं. लोग एक कमरे में रहकर भी एक-दूसरे से बातचीत तक नहीं कर पाते. ऐसे लोग मोबाइल पर ही लगे रहते हैं. इसकी वजह से मियाँ बीवी के बीच निजी जिंदगी में नोकझोंक और कलेश भी होता है. सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है,
बीवी ने बाथरूम जा रहे पति का मोबाइल छीना Mobile Addiction
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथ में मोबाइल लेकर पति बाथरूम जा रहा होता है. वो जैसे दरवाजा खोलता है, पीछे से उसकी बीवी दौड़ी चली आती है. बेचारे पति को कुछ समझ ही नहीं आता है कि ये क्या हो रहा है. तभी अचानक पत्नी का हाथ उसके पॉकेट की ओर जाता है, जिसमें वो मोबाइल रखा रहता है. एक झटके में मोबाइल पत्नी के हाथ में आ जाता है. पति को समझ ही नहीं आ रहा होता है कि आखिर इसने मोबाइल क्यों लिया. लेकिन तभी पत्नी की अंगुलियां मोबाइल खटाखट चलने लगती हैं. एक के बाद एक वो गलत पासवर्ड डाल रही होती है. कई बार गलत पासवर्ड डालकर मोबाइल खोलने के चक्कर में पति का आईफोन 15 मिनट के लिए लॉक हो जाता है. तब जाकर पत्नी को सुकून मिलता है. वो फोन को वापस पति को लौटा देती है.
दरअसल, वीडियो देखने के बाद ऐसा लगता है कि पति अक्सर मोबाइल लेकर बाथरूम में जाता होगा और वहां पर कोई गेम या फिर रील्स जैसे मजेदार वीडियो देखने लगता होगा. ऐसे में बाथरूम में वो कुछ ज्यादा समय बिताने लग जाता होगा, जो पत्नी को पसंद नहीं था. ऐसे में पत्नी ने 15 मिनट के लिए मोबाइल को लॉक कर पति के अरमानों पर पानी फेर दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शाजिल चित्तालिक्कल (Shazil Chittalikkal) ने शेयर किया है. संभवत: यह वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है. जिसको हमने साभार आपके जागरूकता के लिए यहाँ पोस्ट किया है।