Mosquito Killer Apps अभी बारिश का मौसम चल रहा है। ऐसे में सभी जगह मच्छरों का आतंक है। घर में मच्छर हो जाने से सभी लोग परेशान हो जाते हैं। कई लोग तो मच्छरों के आतंक की वजह नींद भी पूरी और सही तरीके से नहीं ले पाते हैं। ऐसे में मच्छरों से निजात पाने के लिए लोग कई तरह के तरीके अपनाते हैं। कुछ लोग मॉस्क्यूटो क्वॉइल जलाते हैं तो कुछ लोग लिक्विड क्वॉइल जलाते हैं। हालांकि इनसे शरीर को नुकसान होता है। अब टेक्नोलॉजी के इस दौर में मच्छरों को भगाने के लिए लोग एक नया तरीका अपना रहे हैं। अब लोग मोबाइल के जरिए मच्छरों को भगा रहे हैं।
Mosquito Killer Apps मच्छर भगाने वाले ऐप्स

- Mosquito Killer Apps बता दें कि टेक्नोलॉजी काफी तेजी से बढ़ रही है। Google Play Store और एप्पल ऐप स्ओर पर हर काम को आसान बनाने के लिए ऐप्स मौजूद हैं। अब मच्छरों को भगाने के लिए भी ऐप्स उपलब्ध हैं। लोग धडल्ले से इन ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे ऐप्स आपको आसानी से गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर पर मिल जाएंगे। इन ऐप्स के डेवलपर्स का दावा है कि ये ऐप के ऑन होने पर मच्छर आपके आसपास नहीं रहेंगे।
Mosquito Killer Apps ऐसे काम करते हैं ये ऐप्स

Mosquito Killer Apps रिपोर्ट के अनुसार मच्छरों को भगाने वाले सभी ऐप्स सभी लगभग एक तरीके से ही काम करते हैं। बताया जा रहा है कि ये ऐप्स लो फ्रीक्वेंसी वाले साउंड्स प्रोड्यूस करते हैं। इससे मच्छर भाग जाते हैं। यूजर ऐप में लो फ्रीक्वेंसी अल्ट्रासोनिक साउंड को सेलेक्ट कर सकते हैं। इन साउंड की फ्रीक्वेंसी काफी ज्यादा कम होती है। इस वजह से किसी व्यक्ति को इसकी आवाज सुनाई नहीं देती है।
Mosquito Killer Apps कितने काम के हैं ऐसे ऐप्स?

- Mosquito Killer Apps हालांकि इन ऐप्स को यूज करने वाले कुछ लोगों ने इनके बारे में पॉजिटिव फीडबैक नहीं दिया। एक यूजर का कहना है कि उसने ऐसी एक ऐप का इस्तेमाल किया लेकिन उसके लिए यह काम नहीं की। वहीं एक यूजर ने ऐप की आवाज को लेकर भी शिकायत की। बताया जा रहा है कि मच्छर भगाने वाले ये ऐप्स काफी ज्यादा एड्स के साथ आते हैं। ऐप को ऑन करने पर यूजर को थोड़ी-थोड़ी देर में एड्स देखने को मिलेंगे, इससे उनको काफी परेशान हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, इन ऐप्स का मुख्य मकसद एड्स दिखाने का ही होता है, जिससे डेवलपर को कमाई होती है। आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे ऐप्स ऑथेंटिक नहीं है। इसका फायदा उठाकर स्कैमर्स मैलवेयर भी आपके फोन में इंस्टॉल करवा सकते हैं।
Must Read : दिमाग पर काबू पाने की थेरेपी
https://shininguttarakhandnews.com/past-life-regression-hypnosis-1/
facebook ad account for sale account acquisition account acquisition
buy a facebook account gaming account marketplace guaranteed accounts
Гидроизоляционные работы https://gidrokva.ru для зданий и инженерных сооружений. Комплексные решения: от диагностики до полной защиты от влаги.