Nainital Police महंगा पड़ा ऑफर – आओ नाले में नहाओ’

Nainital Police पर्यटन प्रदेश उत्तराखंड में अगर आप यहाँ वहां रील बनाकर व्यूज़ बटोरने के चक्कर में गलत करेंगे तो मित्र पुलिस आपको धर लेगी और जुरमाना ठोंकेगी अलग से .. ऐसे में आपको नैनीताल की ये खबर ज़रूर पढ़ लेनी चाहिए जहाँ नाले में नहाने का ऑफर दे रहा युवक पहले हीरोपंथी दिखाता है और फिर माफ़ी मांगता नज़र आता है।

जनता को भ्रामक पोस्ट से गुमराह करना पड़ा भारी Nainital Police

दरअसल नैनीताल पुलिस को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान यह पता चला कि एक युवक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है , जिसमें वह नैनीताल के कालाढूंगी क्षेत्र के एक खुले नाले में अन्य युवाओं को भी वहां आकर नहाने के लिए आमंत्रित कर रहा था। इस प्रकार की पोस्ट से युवाओं को गलत प्रेरणा मिलने की आशंका थी, जिससे जन सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो सकता था।

SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा की फिर दिखी सख्ती

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा ने थाना बनभूलपुरा के प्रभारी सुशील जोशी को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए । जांच में युवक की पहचान तारिक पुत्र मोहम्मद ताहिर निवासी इंद्रा नगर, बनभूलपुरा, हल्द्वानी के रूप में हुई। युवक को पुलिस हिरासत में लेकर इंस्टाग्राम पोस्ट को डिलीट करवाया गया। उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अंतर्गत ₹5000 का जुर्माना जमा करवाया गया। युवक ने भविष्य में ऐसा कृत्य न दोहराने की लिखित माफीनामा भी प्रस्तुत किया।

नाले में नहाने के लिए उकसाने वाला युवक हिरासत में
खुले नालों/नदियों में न नहाएं, न दूसरों को उकसाएं – ssp

जनसुरक्षा की दृष्टि से कृपया किसी भी खुले नाले, नदी या तालाब जैसे असुरक्षित स्थानों पर नहाने से बचें। सोशल मीडिया पर इस प्रकार के स्टंट, भ्रामक या खतरनाक पोस्ट करना अपराध की श्रेणी में आता है। इस प्रकार की हरकत करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। हमारी भी आपसे अपील है की सोशल मीडिया के चक्कर में अपनी सार्वजनिक फ़ज़ीहत न कराएं।