Noida Lift Viral Video महिलाओं के लिए कहा जाता है कि उनका सम्मान करना चाहिए। समाज में पुरुषों को ये सीख सभी देते हैं लेकिन क्या हो जब एक महिला ही पुरुष तो छोड़िये बच्चे से भी बेहूदा व्यवहार करने लगे … अक्सर हम बड़े बड़े सोसाइटी और अपार्टमेंट में पड़ोसियों के झगड़े देखते सुनते हैं , वीडियो भी वायरल होते रहते हैं ऐसा ही एक वीडियो हमारे भी सामने सोशल मीडिया के ज़रिये आया जिसमें कुत्ते के साथ आई एक महिला ने लिफ्ट में मौजूद आठ साल के बच्चे को धक्का देकर बाहर निकाल दिया।
सभ्य समाज में ऐसा व्यवहार स्वीकार्य नहीं Noida Lift Viral Video
यह घटना ग्रेटर नोएडा के एक अपार्टमेंट में हुई। पशु प्रेमियों के एक NGO से जुड़ी महिला ने बच्चे की मिन्नतों को अनसुना कर दिया और उसे लिफ्ट से बाहर धकेल दिया। वीडियो की शुरुआत में एक आठ साल का बच्चा लिफ्ट में अकेला खड़ा है। अचानक एक महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ लिफ्ट में आती है।
कुत्ते को देखकर डरा हुआ बच्चा लिफ्ट के एक कोने में चला जाता है। बच्चा हाथ जोड़कर महिला से कुत्ते को लिफ्ट में न लाने की विनती करता है। लेकिन महिला बच्चे को लिफ्ट से बाहर खींचने लगती है। लिफ्ट के बाहर महिला बच्चे को धक्का देती है और कुत्ता भी लिफ्ट से बाहर आ जाता है। फिर तीनों लिफ्ट के कैमरे से ओझल हो जाते हैं। कुछ देर बाद लिफ्ट का दरवाजा खुलता है और बच्चा रोते हुए अंदर आता है। लिफ्ट के बाहर महिला खड़ी दिखाई देती है। लिफ्ट का दरवाजा बंद होने के बाद भी बच्चा रोता और कांपता रहता है। इस लिंक को क्लिक कर आप भी देखिये वायरल वीडियो —- https://twitter.com/i/status/1892262607903739987
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया। गौर सिटी 2 के 12वें एवेन्यू का यह सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और नोएडा पुलिस को टैग किया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खबरों के मुताबिक, अपार्टमेंट के बाकी निवासियों ने भी महिला से लिफ्ट में कुत्ते न लाने की अपील की थी। इसको लेकर पहले भी अपार्टमेंट में झगड़े हो चुके हैं। कुछ लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए महिला को ‘बिना दिमाग वाली पशु प्रेमी’ कहा।