O Romeo शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की आगामी फिल्म ओ रोमियो (O Romeo) इस वक्त चर्चा में है। फिल्म का जैसे ही टीजर रिलीज हुआ है, तभी से सोशल मीडिया पर सपना दीदी के बारे में लोग जानना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि ओ रोमियो में तृप्ति डिमरी का रोल सपना दीदी से इंस्पायर्ड है। जानिए कौन थीं सपना दीदी और उनका दाऊद इब्राहिम से क्या कनेक्शन था। मुंबई की सपना दीदी (Sapna Didi) जिसे माफिया क्वीन के नाम से भी जाना जाता हैं. सपना दीदी ने अपने पति की हत्या का बदला लेने के लिए दाऊद को खत्म करने की कसम खाई थी. सपना दीदी का असली नाम असरफा खान था.

9 जनवरी 2026 को ओ रोमियो से पहले शाहिद कपूर का खतरनाक पोस्टर शेयर किया गया और फिर बीते शनिवार को फिल्म का टीजर रिलीज हुआ। 1 मिनट 35 सेकंड के इस टीजर में शाहिद का क्रेजी लुक देखने को मिला। बेरहम गैंगस्टर होने के साथ-साथ उनका आशिकाना अंदाज भी नजर आया है।
ओ रोमियो में किसका किरदार निभा रहीं तृप्ति डिमरी?
फिल्म के टीजर रिलीज होते ही अब उनके किरदार पर बात हो रही है। दरअसल, ऐसी चर्चा है कि ओ रोमियो में शाहिद कपूर जो किरदार निभा रहे हैं, वो गैंगस्टर हुसैन उस्तरा (Hussain Ustara) से इंस्पायर्ड है और इस फिल्म में उनकी प्रेमिका की भूमिका निभाने वालीं तृप्ति डिमरी गैंगस्टर सपना दीदी से इंस्पायर्ड रोल निभा रही हैं। अब लोग जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर सपना दीदी कौन हैं और उनका दाऊद इब्राहिम से क्या कनेक्शन है।

सपना दीदी की कहानी
सपना की कहानी कुछ ऐसी थी एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली सपना दीदी की शादी महमूद कालिया से हुई थी. महमूद कालिया अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के लिए काम करता था. सपना और महमूद अपनी शादी से बहुत ही खुश हैं. सपना ने कभी इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि महमूद की सारे संपन्न सुविधाओं और एशो आराम के पैसे महमूद लाते कहां से हैं. 5 साल तक अपनी वैवाहिक जीवन जीने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर दुबई से वापस आते वक्त महमूद को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अमोलिक ने चार गोली मारकर मार गिराया.

सपना दीदी (Sapna Didi) को उस्मान नाम के व्यक्ति ने बताया कि उनके पति महमूद की हत्या दाऊद इब्राहिम ने करवाई है क्योंकि महमूद ने दाऊद का काम करने से मना कर दिया था. उस्मान ने ही सपना दीदी को हुसैन उस्तारा नाम के गैंगस्टर से मिलने की सलाह दी क्योंकि वह दाऊद का दुश्मन था और दाऊद की हर कमज़ोरी जानता था. सपना दीदी ने उस्मान से 4 महीने की कड़ी ट्रेनिंग ली. जिसमें उन्होंने सेल्फ डिफेंस, हथियार चलाना सीखा. जिसके बाद अशरफा खान अरुण गवली से मदद मागने गई थी. अरुण गवली दाऊद के दुश्मनों में एक बड़ा नाम था. परन्तु अरुण गवली ने मदद से इनकार कर दिया था. जिसके बाद अशरफा खान को लगा कि हिंदू गैंगस्टर मुसलमानों पर ज्यादा विश्वास नहीं कर हैं इसलिए अशरफा ने अपना नाम बदलने के बारे में सोचा. जिसके बाद उसने अपना नाम बदलकर सपना रख लिया और आगे चलकर सपना दीदी (Sapna Didi) के नाम से मशहूर हुई.

कैसे हुई सपना दीदी की मौत?
एक बार सपना ने शारजाह में एक मैच के दौरान भी दाऊद पर अटैक किया था। हालांकि, उनका प्लान बर्बाद हो गया था। साल 1994 में अपने मंसूबों पर कामयाब होने से पहले ही सपना की मौत हो गई थी। दाऊद इब्राहिम के आदमियों ने सपना की दर्दनाक हत्या कर दी थी। ईटाइम्स के मुताबिक, सपना पर मुंबई स्थित उनके घर पर 22 बार हमला किया गया था। उनके पड़ोसी ने भी उनकी मदद नहीं की थी।फिलहाल, ओ रोमियो हुसैन उस्तरा और सपना दीदी पर आधारित फिल्म है या नहीं, इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। साजिद नाडियाडवाला निर्मित फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

