Online Friendship खेल खेल में खतरनाक कदम भी उठा सकते हैं बच्चे …… आपने ऑनलाइन फ्रॉड , ऑनलाइन गेम के चक्कर में जानमाल के नुक्सान की खबरे तो पढ़ी ही होंगी लेकिन अब जो खबर हम आपको बता रहे हैं वो एकदम हैरान कर देने वाली है। दरअसल देहरादून की दो नाबालिग लड़कियां घर से अचानक भाग जाती हैं. परिजन परेशान और पुलिस सोच में पड़ जाती है की आखिर माजरा है क्या …. गनीमत है कि पुलिस उन्हें ढूंढ़कर परिजनों को सौंप देती है. लेकिन, इसके बाद जो सच्चाई सबके सामने आई है उसे सुनकर हर कोई हैरत में पड़ गए…. आइये आपको बताते हैं पूरा मामला क्या था
बच्चों को मोबाइल गेम्स बना रहा गुलाम Online Friendship
ऑनलाइन गेमिंग की बढ़ती लत बन रही खतरा
अगर आपका बच्चा भी ऑनलाइन मोबाइल गेम फ्री फायर का शौक़ीन है तो सावधान रहिये क्योंकि ये केस भी इसी से जुड़ा है, इस खबर को पढ़कर आप भी सबक ज़रूर लीजिये क्योंकि अक्सर पैरेंट्स की लापरवाही या ध्यान न देने से बच्चे उस दिशा में आगे बढ़ जाते हैं जो उन्हें अंधरे में धकेल सकता है।यह मामला दर्शाता है कि ऑनलाइन गेमिंग सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि बच्चों के लिए खतरा भी बनता जा रहा है। माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें और उन्हें सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के बारे में जागरूक करें।
जरूरी सावधानियां
बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें।
सोशल मीडिया और गेमिंग प्लेटफॉर्म पर अजनबियों से बातचीत को नियंत्रित करें।
बच्चों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें।
ऑनलाइन दोस्ती के संभावित खतरों को समझाएं।
पढ़िए आखिर क्या था पूरा मामला
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां विकासनगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 13 साल भतीजी और पड़ोस में रहने वाली उसकी 17 साल की सहेली के साथ 2 फरवरी को बिना किसी को घर से गायब हैं. कहीं भी उनका कुछ भी पता नहीं चल सका है. इसपर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. लड़कियों को खोजने की कोशिश में पुलिस ने लापता नाबालिगों के परिवार के सदस्यों, आसपास रहने वाले लोगों और दोस्तों से पूछताछ की थी, साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. इतना ही नहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लापता लड़कियों की जानकारी साझा की.
फ्री फायर गेम से हुई दोस्ती
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए पुलिस को हरियाणा के अंबाला में लड़कियों की लोकेशन मिली. इसके बाद पुलिस की एक टीम अंबाला के लिए रवाना हो गई लेकिन इस बीच लड़कियों की लोकेशन बदल गई. पुलिस ने कहा कि आखिरकार लड़कियों को पंजाब के राजपुरा में एक बस स्टैंड पर ढूंढ लिया गया. पूछताछ के दौरान, लड़कियों ने कहा कि ऑनलाइन गेम ‘फ्री फायर’ खेलते समय उनकी एक लड़के से दोस्ती हुई थी. उसी से मिलने के लिए खुद ही भाग गई थीं. हालांकि, पुलिस ने बताया कि उन्होंने किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल होने से इनकार किया, जिसके बाद उन्हें उनके परिवार के सदस्यों को सौंपकर आगे की कार्रवाई में जुट गए.उम्मीद है इस खबर से आपने भी सबक ज़रूर लिया होगा।