Rahul Gandhi Speech दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस के मेगा शो पर देश की नजर थी। भारत जोड़ो यात्रा का आगाज करने के लिए दिल्ली में देशभर के कांग्रेसियों का भारी जमावड़ा भी पहुंचा , उम्मीद से कहीं ज्यादा समर्थक रामलीला मैदान में जुटे और अपने दिग्गज नेताओं की दलीलों पर खूब तालियां बजाई । लेकिन एक बार फिर वही हुआ जिसका अंदेशा विपक्षी पार्टियां और मीडिया को रहता है। राहुल गांधी की भाषण के दौरान जबान फिसल गई और वह कुछ ऐसा कह गए जिससे विपक्ष के नेता अब मजे ले रहे हैं।
Rahul Gandhi Speech आटा लीटर में बताया

- Rahul Gandhi Speech दरअसल राहुल गांधी महंगाई का जिक्र करते हुए अपनी सरकार और मौजूदा मोदी सरकार के दौरान कीमत के अंतर को बता रहे थे। इस दौरान वो पेट्रोल , सरसों का तेल की कीमत को लीटर में बताते हुए तुलना करते-करते आटे की कीमत को भी उन्होंने लीटर में बता दिया । जी हां सही सुना आपने राहुल गांधी ने कहा कि उनकी सरकार के समय आटा ₹20 लीटर तो आज ₹40 लीटर बिक रहा है। उनके इस छोटे से जुबान फिसलने वाले भाषण के हिस्से को अब लोग चटखारे लेकर पढ़ सुन रहे हैं और पूरी मेगा रैली के दौरान राहुल गांधी के लिए भाषण पर नुक्ताचीनी भी कर रहे हैं।

- Rahul Gandhi Speech यह कोई पहला मामला नहीं है जब भाषण के दौरान राहुल गांधी के आंकड़े उनकी व्याकरण या भाषा शैली पर गड़बड़ी हुई है दरअसल राहुल गांधी एक मंझे हुए नेता की तरह तब फ्लो में भाषण देते हैं तो हिंदी में उनकी तंगी साफ नजर आती है जिसकी वजह से एक्स्ट्रा एफर्ट कर जब वह प्रभाव डालने की कोशिश करते हैं तो वही गाड़ी पटरी से उतर जाती है । मीडिया , सोशल मीडिया और विपक्ष को चुटीला मुद्दा मिल जाता है जो आटे को लीटर में बताने के बाद राहुल गांधी के साथ सोशल मीडिया में और विपक्ष के नेताओं में बनता नजर आ रहा है।
खबर में पढ़ें – धामी की कर्मभूमि में भूत – https://shininguttarakhandnews.com/hunted-swala-village-news/


Поделюсь крутой находкой – универсальный портал с массой полезностей!
Лично мне очень помогает раздел: Ментальное здоровье
Здесь можно найти ответы на любые вопросы, воспользоваться онлайн-сервисами и даже разместить объявление. Очень удобно!