Raju Srivastava देश भर में राजू भैया की मौत पर अफवाह फैलाई जा रही है। वहीँ महानायक अमिताभ बच्चन अपनी आवाज़ से लम्बी नींद में सोये इस कॉमेडी किंग को जगाने की कोशिश कर रहे हैं। जो खबर आ रही है वो निराश करती है , लेकिन दुआ है कि दुनिया को मुस्कुराने की कला सिखाने वाला ये कलाकार जाग जाये और फिर वही मुस्कान से हमे और आपको तरोताज़ा कर दे
Raju Srivastava राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक

- Raju Srivastava राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बनी हुई है और वह अब भी यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आईसीयू में जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं. अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा, उनकी हालत नाजुक है. कोई सुधार नहीं हुआ है.राजू श्रीवास्तव को होश में लाने के लिए उन्हें अमिताभ बच्चन का ऑडियो मैसेज भी सुनाया गया. एम्स के डॉक्टरों द्वारा ने उनके परिवारवालों को आइडिया दिया कि उन्हें ऐसे किसी की आवाज सुनाई जाए, जिसें वो काफी पसन्द करते है. जिसके बाद उनके परिवार वालों ने बिग बी से संपर्क किया और एक्टर ने ऑडियो रिकॉर्ड कर भेजा. इसमें अमिताभ ने कहा, राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम करना है.

Raju Srivastava राजू श्रीवास्तव की फिल्में
- Raju Srivastava राजू श्रीवास्तव 1980 के दशक के अंत से मनोरंजन जगत में सक्रिय रहे हैं. उन्हें 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद काफी लोकप्रियता मिली थी. उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है…
उत्तराखंड के इस मंत्री के रिश्तेदार यूपी में गिरफ्तारhttps://shininguttarakhandnews.com/minister-relatives-arrested/
Сервисный центр предлагает стоимость ремонта кофемашины cuisinart ремонт кофемашин cuisinart адреса
cheap facebook account sell account website for selling accounts
buy facebook advertising buy and sell accounts account exchange
Часто читаю и слежу за выходом новостей на tellmi.ru.
Хотите быть в курсе событий? Читайте актуальные события в России и мире – сми