Romance in Ganga रामनगरी अयोध्या में मंगलवार को राम की पैड़ी पर स्नान करते समय एक शख्स ने अपनी पत्नी को किस कर लिया। दोनों को ऐसा करता हुआ वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी देख लिया। लोगों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसी हरकतें यहां नहीं चलेंगी। इसके बाद कहासुनी होने लगी। मामला इतना बढ़ गया कि लोगों ने शख्स की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान पत्नी रहम की गुहार लगाती रही, लेकिन लोग पति को पीटते रहे।
Romance in Ganga स्नान के दौरान पति ने पत्नी को किया Kiss

- Romance in Ganga जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को पति पत्नी अयोध्या में राम की पौड़ी पर स्नान करने आए थे। स्नान के दौरान ही पति ने अपनी पत्नी को किस कर लिया। यह देख वहां मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। घटना से जुड़े दो वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में पति पत्नी किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं दूसरे वीडियो में पति की पिटाई की जा रही है।
Romance in Ganga 20 मिनट तक पति की पिटाई करते रहे लोग

- Romance in Ganga वीडियो के मुताबिक, दो से तीन लोग पति को पकड़कर करीब 20 मिनट तक पीटते रहे। इस दौरान पत्नी रोते हुए अपने पति को छुड़ाने के लिए गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। पिटाई से पति के शरीर पर कई जगहें चोटें आई हैं।लोग बनाते रहे वीडियो बता दें, शख्स की सरेआम पिटाई होती रही और वहां मौजूद अन्य लोग घटना का वीडियो बनाते रहे। कुछ लोगों ने कहा कि उनके परिवार के लोग भी वहीं मौजूद थे, ऐसे में पति-पत्नी का अश्लीलता फैलाना उन्हें सहन नहीं हुआ। लोगों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सार्वजनिक जगहों पर ऐसी अभद्रता नहीं करनी चाहिए।
- Romance in Ganga संतों ने जताई नाराजगी, कहा- लोगों ने पिटाई कर अच्छा किया इस मामले में संतों ने नाराजगी जताई है और शख्स की पिटाई को सही करार दिया है। श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास ने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर इस तरह की अभद्रता करना ठीक नहीं है। तीर्थ स्थलों पर धर्म और मर्यादा का पालन करना चाहिए। अगर इस तरह की अभद्रता पब्लिक प्लेस पर होगी तो समाज के लोगों में गलत संदेश जाएगा। वहीं, हनुमत निवास के महंत डॉ. मिथिलेश नंदिनी शरण ने कहा कि लोगों ने पिटाई कर अच्छा किया।
खबर में पढ़ें – लापता सांसद पर 5 रूपये का इनाम https://shininguttarakhandnews.com/bjp-mp-missing-viral/
Over the counter antibiotics for infection Biot Pharm buy antibiotics for uti
https://eropharmfast.shop/# ed treatments online
Ero Pharm Fast: Ero Pharm Fast – Ero Pharm Fast
Ero Pharm Fast: ed online prescription – cheap ed drugs
Ero Pharm Fast: pills for erectile dysfunction online – Ero Pharm Fast
https://biotpharm.com/# over the counter antibiotics
top rated ed pills п»їed pills online Ero Pharm Fast
Online drugstore Australia PharmAu24 pharmacy online australia
Сервисный центр предлагает отремонтировать плоттера brother ремонт плоттеров brother недорого
facebook account buy account catalog account exchange