Special Story By – Anita Tiwari , Uttarakhand
Russia Ukraine War Images दुनिया ने पहले कोरोना जैसी भयावह आंधी का सामना किया था और अभी वो जंग धीमी भी नहीं पड़ी थी कि बारूद और लड़ाकू विमान से एक बार फिर यूक्रेन और रूस के बादल लाल हो गए हैं। इस महा विनाश की लड़ाई के बीच युद्ध का आज तीसरा दिन है।
Russia Ukraine War Images यूक्रेन-रूस युद्ध की ये भयावह तस्वीरें
दोनों और से जबरदस्त हमले जारी हैं। रूस के लड़ाकू विमान, मिसाइल और टैंक समेत विभिन्न अत्याधुनिक हथियार यूक्रेन में कहर बरपा रहे हैं। Russia Ukraine War Images यूक्रेन के शहरों में हर तरफ विनाश का मंजर दिख रहा है।
ध्वस्त इमारत, जान बचाने को भागते लोग, खाने-पीने का संकट, बिखरे पड़े शव युद्ध की विभीषिका को व्यक्त कर रहे हैं। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने फिर मित्र देशों से मदद की गुहार लगाई है। इन सबके बीच India / Uttarakhand के कोने कोने से यूक्रेन में पढ़ाई करने वाले युवाओं की Russia Ukraine War Images , अपील और वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं।
इन्ही भयावह हालातों को दिखाती कुछ दर्दनाक Russia Ukraine War Images को हम आपको दिखा रहे हैं। जिससे आप अंदाज़ा लगा सकें कि इस वक्त छोटे से मुल्क यूक्रेन की सड़कों पर कैसा मंज़र है और उस देश के लोग किस तरह से युद्ध की विभीषिका से दो चार हो रहे हैं।
canadian pharmacy near me
https://expresscanadapharm.com/# cheapest pharmacy canada
canadian online drugstore