Mbbs in Ukraine में भारत के मुकाबले बेहद कम 4 लाख तक है सालाना फीस

दरअसल मेडिकल की पढ़ाई भारत से mbbs in Ukraine में कहीं सस्ती है लिहाज़ा पढाई जब कम बजट में हो जाए तो हर्ज़ ही क्या है। लिहाज़ा छात्र यूक्रेन में जाकर MBBS की पढ़ाई करते हैं। जो कि भारत और Uttarakhand से कई गुना सस्ती पड़ती है।


जानकार बताते हैं कि अगर भारत सहित हमारे राज्य उत्तराखंड में मेडिकल की पढ़ाई सस्ती हो जाए और सीटें बढ़ जाए तो बच्चों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। आपको बता दें कि देवभूमि उत्तराखंड से बड़ी संख्या में मेडिकल की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स रसिया, चायना आदि देशों में जाते हैं। यूक्रेन में मेडिकल की फीस सालाना 4 लाख रुपए तक है। जबकि उत्तराखंड में निजी मेडिकल कॉलेज में ये फीस 17 से 20 लाख तक ली जाती है। अब ऐसे में आप अंदाज़ा लगाइये कि भारत में एक स्टूडेंट की फीस में कितने और स्टूडेंट MBBS in Ukraine complete कर सकते हैं।