Sathyaganapati Temple देशभर में गणेश उत्सव की धूम मची है. देश के अलग अलग राज्यों में विभिन्न तरीके से गणेश पंडाल को सजाया गया है. बेंगलुरू के पुत्तेनाहली में सत्य साईं गणपति मंदिर की चर्चा तेज है यहां मंदिर को नोटों से सजाया गया है.गणेश चतुर्थी के इस खास मौके पर बेंगलुरु के पुत्तेनाहली में सत्य साईं गणपति मंदिर को नए नोटों से सजाया गया है।
22 कैमरों से हो रही निगरानी Sathyaganapati Temple

इन नोटों से सुंदर फूल और माला बनाए गए और माता की मूर्ति को भव्य रूप से सजाया गया है। वहीं इस मंदिर की सुदंरता को देख लोग भी हैरान हो गए हैं। बता दें कि इन दिनों इंटरनेट पर एक मंदिर को लेकर काफी चर्चा हो रही है। यह मंदिर बेंगलुरु के पुत्तेनाहली का है। जिसमें सत्य साईं गणपति मंदिर को गणेश चतुर्थी के पावन और खास मौके पर नए नोटों से अलग-अलग तरीके से सजाया गया है।
हालांकि मंदिर को सजाने के लिए कुल 2 करोड़ रुपए से ज्यादा के नोटों और 50 लाख रुपए से ज्यादा के सिक्कों का प्रयोग किया गया है। इस दौरान 10, 20, 50, 100, 200, 500 रुपए के नोट इस्तेमाल किए गए हैं। नोटों की मदद से सुदंर फूल और माला बनाए गए हैं।हर साल गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर मंदिर को अलग-अलग तरीकों से सजाया जाता है और इसे भव्य रूप देने का प्रयास किया जाता है। वहीं लगातार इस मंदिर को लोगों का प्यार मिलता दिख रहा है।
श्री सत्य गणपति मंदिर (Sri Sathya Ganapathy Temple) में गणेश पंडाल और मंदिर की यह अद्भभुत सजावट एक सप्ताह में की गई हैं। सजावट के लिए 150 लोगों को लगाया गया था। मंदिर के प्रबंधन बोर्ड का अनुमान है कि इस बार की गणेश चतुर्थी पर भक्तों की भीड़ अधिक रहेगी।
10, 20, 50, 100, 200 और 500 रुपये के नोटों को फूलों की तरह माला बनाकर सजाया गया है। प्रबंधन से जुड़े एक कर्मचारी ने बताया कि हमने पूरे मंदिर में सुरक्षा और सीसीटीवी लगाए हैं ताकि कोई दिक्कत न हो।
भारत में बढ़ रहा है कैंसर का बोझ – Dr . पंकज गर्ग Indresh Hospital का दावाhttps://shininguttarakhandnews.com/cancer-in-india-sgrr/