Shanthidhama School 22 अगर आप इश्क़ करते हैं , फिर वो किसी से भी हो और आपका साथी रूठ जाये या आपसे कोई ख़ता हो जाये तो एक ही शब्द है जो काम आता है और वो है सॉरी लेकिन यही सॉरी आज सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है जानते हैं क्यों ?
Shanthidhama School 22 : आशिकी में मजनू

Shanthidhama School 22 पूरे स्कूल कैम्पस में लिखा है सॉरी , दीवारों पर सॉरी , सीढ़ियों और रास्तों पर सॉरी , तो क्या ये कोई सामान्य बात है ? पश्चिमी बेंगलुरु के डीसीपी डॉ. संजीव पाटिल ने कहा, ‘सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक सवार देखे गए, जिनकी पहचान करने और उनका पता लगाने के प्रयास जारी हैं।’ वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर लोगों ने इसमें लव स्टोरी निकाल ली है, जिसको लेकर वह ऐसी-ऐसी बातें लिख रहे हैं जिन्हें पढ़ने भर से ही आपको हंसी आ जाएगी।

Shanthidhama School 22 पूरे स्कूल कैम्पस में लिखा है सॉरी
Shanthidhama School 22 ‘सॉरी’, एक छोटा और सरल शब्द है। लेकिन इसे कहने में बहुत हिम्मत लगती है। हालांकि, प्यार-मोहब्बत में आदमी सॉरी-सॉरी करता ही रहता है! लेकिन भैया, बेंगलुरु में जब किसी ने एक स्कूल के परिसर में बड़े-बड़े अक्षरों में Sorry लिखकर दीवार, सीढ़ियां, सड़क आदि लाल कर दीं, तो मामला इंटरनेट पर छा गया। पब्लिक हैरान है कि ये कौन है जिसने इस अंदाज में माफी मांगी है? कुछ यूजर्स बोल रहे हैं कि मामला प्यार का है। जबकि कुछ ने कहा कि निब्बा-निब्बी वाली हरकत है।

Shanthidhama School 22 रिपोर्ट्स के अनुसार, बेंगलुरु के सुनकदकट्टे (Sunkadakatte) में शांतिधाम नाम का एक स्कूल ( Shanthidhama School) है, जिसके बाहर सड़क, दीवारों और सीढ़ियों पर कुछ शरारती तत्वों ने बड़े लाल अक्षरों में इतना सारा ‘सॉरी’ (Sorry) लिख दिया कि देखने वाले भी सोच में पड़ गए।

- हालांकि, ऐसा करने की वजह सामने नहीं आई है। लेकिन सीसीटीवी में दो लोग जरूर दिखे हैं। उन्हें ‘डिलीवरी बॉय’ की तरह फूड डिलीवरी बैग ले जाते देखा जा सकता है, जिनसे पेंट निकालकर वे दीवारों आदि पर सॉरी लिखते नजर आते हैं। अब इस मामले में जो सुन रहा है या सोशल मीडिया में ये तस्वीरें देख रहा है वो इस हरकत को इश्क़ मोहब्बत से जोड़ कर देख रहे हैं।
पढ़िए रोचक खबर – दो लड़कियों की अनोखी शादी https://shininguttarakhandnews.com/platonic-love-marriage/