Smartphone Users Tips मोबाइल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं. फोन से कई तरह के रेडिएशन निकलते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं. ऐसे में फोन पर ज्यादा देर बात करना भी आपके लिए घातक हो सकता है. अब तक कई रिसर्च सामने आ चुकी है, जिसमें कहा गया है कि मोबाइल फोन से ज्यादा समय तक बात करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और यह आपके दिमाग के लिए खतरनाक भी हो सकता है. ऐसे में आपके लिए फोन का इस्तेमाल किस कान से यह जानना भी आपके लिए बेहद जरूरी है.
Smartphone Users Tips इस कान से मोबाइल का इस्तेमाल है खतरनाक ?
-
Smartphone Users Tips - Smartphone Users Tips ज्यादातर लोग फोन पर बात करते समय दाएं कान का इस्तेमाल करते हैं. एक रिसर्च के मुताबिक दाईं तरफ का कान सीधे ब्रेन पर असर डालता है, जिससे आप छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान हो सकते हैं. एक रिसर्च के मुताबिक जब हम फोन पर बात करने के लिए दाएं कान का इस्तेमाल करते हैं, तो इसके रेडिएशन ब्रेन पर ज्यादा असर डालते हैं. इसलिए फोन पर बात करते समय हमें बाएं कान का इस्तेमाल करना चाहिए.
Smartphone Users Tips - Smartphone Users Tips हालांकि यह साबित करने के लिए कोई पर्याप्त सबूत नहीं है और न ही इस बात का कोई सबूत है कि फोन कॉल के लिए बाएं कान का यूज करना सुरक्षित है या दाएं कान का इस्तेमाल. 2002 में फिनलैंड साइंटिस्ट एंड न्यूक्लियर सेफ्टी अथॉरिटी के अध्ययन में कहा गया था कि जब मानव कोशिकाएं फोन के संपर्क में आती हैं, तो मोबाइल ब्लड ब्रेन बैरियर को नुकसान पहुंचाता है.
Smartphone Users Tips Smartphone Users Tips कौन से कान पर रखें फोन?
-
Smartphone Users Tips बता दें कि ब्लड ब्रेन बैरियर को मानव शरीर में सेफ्टी बैरियर के रूप में भी जाना जाता है जो रक्त में खतरनाक पदार्थों को दिमाग में प्रवेश करने से रोकता है.ह अध्ययन यह बताने में विफल रहा कि फोन पर बात करते समय किस कान का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. फिलहाल इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि कौन सा कान फोन कॉल पर उपयोग करने के लिए सुरक्षित है.
पति पत्नी दो अलग यूनिट नहीं बल्कि एक हैं – बोलिये वी टॉक https://shininguttarakhandnews.com/benefits-of-we-talk/
Читать далее https://riobetcasinoru.xyz/
страница https://1xslots-casino-ru.xyz