stunt video viral रोजाना आप सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक रील और होम मेड वीडियो देखते ही होंगे। इनमें से कुछ तो ऐसे होते हैं कि इंसान समझ ही नहीं पाता कि आखिर इन्हें बनाया क्यों जाता है? खासतौर पर वे स्टंट वाले वीडियो, जिसमें खतरा हर किसी को दिखाई देता है लेकिन स्टंट करने वाले लोगों को नहीं. फिर जो कांड होता है, वो अलग ही लेवल का रिस्क है. पापा की परियों को भी ऐसे ही वीडियो बनाने का जुनून रहता है जिसमे खतरा भी खूब होता है एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है.
सड़क पर हवा में उड़ी लड़की stunt video viral
आपने अक्सर लड़कों को अजीबोगरीब स्टंट दिखाते हुए देखा होगा लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में दो लड़कियां मिलकर सड़क पर स्टंट दिखा रही हैं. अगले ही पल उनके साथ जो होता है, उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे कि आखिर उन्होंने ऐसा किया ही क्यों? कुछ लोगों ने इसे बेवकूफी बताया तो कुछ का कहना था कि ये पागलपन है.सोशल मीडिया से साभार लिए गए इस वीडियो को आप लिंक क्लिक कर देख सकते हैं
https://www.instagram.com/p/C3WjS77yp8P/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर दो लड़कियां मिलकर स्टंट दिखा रही हैं. दोनों ही स्कूल की छात्राएं हैं, क्योंकि उन्होंने स्कूली यूनिफॉर्म पहन रखी है. एक लड़की खड़ी होती है और दूसरी उसके कंधे पर चढ़कर हवा में बैकफ्लिप मारती है. यहां तक तो ठीक था लेकिन लड़की पैरों पर लैंड होने के बजाय सीधा सड़क पर गिर पर पड़ती है. उसे इतनी ज़ोर से चोट लगती है कि दोबारा खड़े होना भी उसके बस की नहीं रह जाती है.वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर shalugymnast नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. लोगों ने कमेंट करके कहा है कि कमर टूट गई होगी. वहीं कुछ यूज़र्स ने ये भी कहा कि बाकियों को इससे सीखने को मिलेगा कि ऐसे स्टंट न करें.