teacher dance video नर्सरी के बच्चों के टीचर को क्लास में जाने से पहले अपने आप को तैयार करना पड़ता है। बड़े बच्चों को केवल पढाना और समझाना होता है, लेकिन छोटे बच्चों को संभालना सबसे मुश्किल होता है। इसके साथ उन्हें इंटरेस्ट से पढ़ाना, खेल-खेल में सिखाना सबसे बड़ा टास्क होता है। बदलते एजुकेशन सिस्टम में अब प्रायवेट और सरकारी स्कूल में छोटे बच्चों को पढ़ाने से ज्यादा उन्हें वहां रुकने और सिखाने पर ज्यादा फोकस होता है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, यहां नर्सरी क्लास की टीचर को बच्चों को पोयम सिखाने की ट्रेनिंग दी जा रही है।
नर्सरी के बच्चों के लिए टीचर्स की टफ ट्रेनिंग teacher dance video
drnitinshakya_sdm एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो को यूजर ने कैप्शन दिया, “नर्सरी टीचर को बेहतरीन ट्रेनिंग हासिल कर रही हैं । drnitinshakya_sdm एक्स अकाउंट पर शेयर वीडियोhttps://www.instagram.com/p/DAcZbgEyBiX/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
“नर्सरी टीचर को बेहतरीन ट्रेनिंग हासिल कर रही हैं
क्लिप में देखा जा सकता है कि कुछ टीचर सिमिलर साड़ी में हिंदी पोयम पर डांस मूव्स पर परफॉर्म करती दिख रही है। इस दौरान टीचर्स की मासूमियत किसी को भी प्रभावित कर सकती है।यूजर ने एक और पोस्ट शेयर किया है। इसमें कई फीमेल टीचर्स एक और पोयम के लिए खुद को तैयार कर रही हैं। वायरल वीडियो को कुछ लोगों ने क्रिटिसाइज किया है। एक नेटीजन्स ने कहा कि इससे अच्छा तो हम लोग परफॉर्म करते हैं। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि इस वीडियो को देखकर हमें अपने बचपन की याद आ गई ।
गला काटकर लटका दिया, देहरादून से जुडा मामला https://shininguttarakhandnews.com/raja-vijay-singh-gujjar/