Ramleela Video Viral मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन से इंसान कुछ सीख सके इसीलिए रामलीला का मंचन किया जाता है लेकिन अक्सर आपने रामलीला में अश्लील लीला होते भी देखा सुना होगा। आज से शुरू हुए नवरात्रि से कई जगहों पर रामलीला का आयोजन किया जाता है। रामलीला में भगवान राम के चरित्र, उनके संवाद और रामायण से जुड़े अन्य पात्रों को दिखाया जाता है। कुल मिलाकर यह एक धार्मिक आयोजन होता है लेकिन उत्तर प्रदेश की एक रामलीला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रामलीला के मंच पर ‘स्त्री 2’ के गाने पर अश्लील डांस हो रहा था और लोग मर्यादा भुला आकर मज़े ले रहे थे ।
रामलीला में अश्लील लीला पर नाचे दर्शक Ramleela Video Viral
मामला सहारनपुर के नानौता क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां पर आयोजित रामलीला का वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां रामलीला में भजन, कीर्तन की जगह अश्लीलता परोसी जा रही थी। रामलीला के मंच पर ‘आज की रात हुस्न का मजा’ गाने पर नर्तकियों के ठुमके लगवाये जा रहे थे। Click Link For Viral Video – https://twitter.com/i/status/1841335713159373215
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सहारनपुर पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है। X पर सहारनपुर पुलिस ने लिखा है कि इस मामले के संबंध में थाना प्रभारी नानौता को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी ऐसे आयोजन पर सवाल उठा रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अपने ही लोगों ने चंद पैसों के लालच में अपने धर्म को बदनाम कर रखा है। प्रशासन को ऐसे कार्यक्रम पर रोक लगानी चाहिए। एक ने लिखा कि रामलीला और फूहड़ता का मामला लगातार चलता आ रहा है, समस्या ये है कि बच्चों को अगर रामलीला का मंचन दिखाने जाओ तो फूहड़ता के दर्शन पहले हो जाते हैं। एक ने लिखा कि रामलीला में भीड़ एकत्रित करने के लिए ये सब किया जाता है।