Tomato From Dubai आपने सोने की तस्करी Gold Smuggling की खबर पढ़ी होगी। ड्रग्स की तस्करी Drugs Smuggling की खबर पढ़ी होगी। लेकिन but टमाटर महंगा होने के बाद अब टमाटर की तस्करी की खबरें भी आने लगी है। भारत में तस्करी के जरिए टमाटर नेपाल से आ रहे हैं। दरअसल नेपाल में चाइनीज टमाटर सस्ते बिक रहे हैं।
Tomato From Dubai : मम्मी दुबई से क्या लांऊ
दुबई की एक प्रवासी अपनी मां की इच्छा पूरी करने के लिए अपने सूटकेस में 10 किलो टमाटर लेकर भारत वापस आईं। छुट्टियों के लिए भारत आ रही महिला ने अपनी मां से पूछा कि वह दुबई से क्या चाहती है, उन्होंने जवाब में कहा टमाटर। दरअसल actually इन दिनों भारत में टमाटर की कीमतें बहुत अधिक हो चुकी हैं।
किस्सा साझा करते हुए, प्रवासी की बहन, जो ट्विटर पर रेव्स नाम से जानी जाती है, ने लिखा, “मेरी बहन अपने बच्चों के साथ गर्मियों की छुट्टियों के लिए दुबई से भारत आ रही हैं, और उसने मां से पूछा कि उसे दुबई से कुछ चाहिए, तो मां ने कहा कि 10 किलो टमाटर लाओ। हांलाकि although उन्होंने 10 किलो टमाटर सूटकेस में पैक करके भेज दिए हैं।

यह मनोरंजक कहानी ट्विटर पर वायरल हो गई।
Tomato From Dubai रेव्स ने कहा कि 10 किलो टमाटर से अन्य चीजों के अलावा अचार और चटनी बनाई जाएगी। ट्विटर यूूूूजर्स ने कहा, “महंगाई के इस समय में सर्वश्रेष्ठ बेटी का पुरस्कार शायद उसी दिशा में जा रहा है।”गौरतलब है कि हाल के सप्ताहों में टमाटर की कीमतें बढ़ी हैं, जो देश के कुछ हिस्सों में औसतन 20 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 250 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं। सीमा शुल्क अधिकारियों ने हाल ही में नेपाल से भारत में तस्करी कर लाए जा रहे तीन टन टमाटरों को जब्त किया।
‘कपड़े नहीं उतारोगी तो ….मणिपुर पीड़िता की आपबीती https://shininguttarakhandnews.com/manipur-violence-victim/