Train New Rules ट्रेन में तो अक्सर सभी लोग सफर करते हैं. लेकिन but अगर आपने नए नियम नहीं पढ़े या जानकारी नहीं रखी तो मुसीबत हो सकती है। ऐसे में ट्रेन से यात्रा करते हैं तो इन नियमों के बारे में तुरंत जान लेना बेहद जरूरी है. कई बार ट्रेन में पसंद के अनुसार बर्थ भी नहीं मिलती है कई बार मिडिल बर्थ पर सोने को लेकर भी विवाद हो जाता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि यात्रा के समय किन नियमों को अब मानना होगा…
Train New Rules अक्सर सीट के लिए हो जाता है विवाद

भारतीय रेलवे एक व्यापक रेल नेटवर्क है. इससे रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. इसलिए, ये नियम यह सुनिश्चित करने के लिए हैं कि प्रत्येक यात्री को यात्रा का अच्छा अनुभव मिले और रेल नेटवर्क अच्छी तरह से काम करे. इसके तहत रात को तेज आवाज में बात करना, शोर मचाना और गाना सुनना अब यात्रियों को महंगा पड़ेगा.हांलाकि although नए नियमों का उल्लंघन करने पर यात्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.
क्या है सोने का नया नियम
पहले यात्री रात के सफर में अधिकतम 9 घंटे तक सो सकते थे. लेकिन but अब यह समय घटाकर 8 घंटे कर दिया गया है. पहले यात्रियों को एसी कोच और स्लीपर में रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक सोने की अनुमति थी. लेकिन रेलवे की तरफ से बदले गए नियम के अनुसार, Train New Rules अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही सो सकेंगे. यानी अब सोने का समय घटकर 8 घंटे रह गया है. यह बदलाव उन सभी ट्रेनों में लागू होगा, जिनमें सोने की व्यवस्था है.
अगर if आप भी ट्रेन में यात्रा करते हैं तो सोने के नए समय का पालन करना होगा. इसके अलावा ट्रेन में सफर के दौरान अगर देर रात आपके बर्थ पर अपर या मिडिल बर्थ का कोई यात्री बैठा रहता है, तो आपको सोने में परेशानी हो सकती है. Train New Rules नियम के मुताबिक रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक के समय में आप इन यात्रियों को उनकी बर्थ पर जाने को कह सकते हैं. ऐसे ही अगर दिन के समय मिडिल बर्थ का कोई यात्री अपनी बर्थ खोलता है, तो आप उसे मना कर सकते हैं.
घूस के 4500 नोट निगल गया पटवारी , देखिये वीडियोhttps://shininguttarakhandnews.com/viral-crime-news/