Trivendra Singh Rawat उत्तराखंड के भाजपा नेताओं का एक बड़ा डेलिगेशन उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार से मिला और एक शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ अनर्गल और बेबुनियाद की खबरें चलाई जा रही है।
Trivendra Singh Rawat कौन फैला रहा अफवाह ?

- डीजीपी अशोक कुमार क सौंपे इस चिट्ठी में लिखा गया है कि अलग-अलग चैनलों और मीडिया प्लेटफॉर्म पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र को भाजपा विधायकों को तोड़ने और कांग्रेस से मिलकर सरकार बनाने की साजिश रचने का झूठा प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है।

- वरिष्ठ नेताओं के इस डेलिगेशन ने दो पन्ने के लंबे चौड़े शिकायती पत्र में विस्तार से बताया है कि किस तरह से यह झूठी अफवाह मीडिया में फैलाई जा रही है तो आप भी पढ़िए और देखिए पहाड़ की राजनीति में इस नए सियासी तूफान पर क्यों और कौन फैला रहा है यह अफवाह
नितिन गडकरी की कुर्सी खतरे में , संघ के इशारे का इंतज़ार https://shininguttarakhandnews.com/rss-on-nitin-gadkari/