True Love Viral कहते हैं कि प्यार और जंग में सबकुछ जायज है, लेकिन पंजाब के फरीदकोट के एक प्रेमी ने इस लाइन को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया। दरअसल, यह शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को परीक्षा में पास करवाना चाहता था। इसके लिए उसने ऐसा भयंकर दिमाग लगाया कि पत्ते खुलने के बाद इंटरनेट पर बंदे का कारनामा वायरल हो गया है।
‘पीटीसी’ न्यूज की एक रिपोर्ट True Love Viral
अंग्रेज सिंह नाम के युवक ने एग्जाम में गर्लफ्रेंड को पास कराने के लिए सलवार सूट, चूड़ी, बिंदी और बाकी मेकअप कर एग्जाम सेंटर में पहुंच गया। यह घटना फरीदकोट के बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस की है। इतना ही नहीं अंग्रेज सिंह ने यूनिवर्सिटी को धोखा देने के लिए फर्जी वोटर कार्ड और आधार कार्ड भी लेकर आया। शख्स की गर्लफ्रेंड का नाम परमजीत कौर है। सबसे अजीब बात यह है कि अंग्रेज सिंह ने शुरू में तो यूनिवर्सिटी को चकमा दे दिया लेकिन बाद में जब बायोमेट्रिक रिजल्ट मैच नहीं हुए तब जाकर यूनिवर्सिटी ने मामले की पड़ताल शुरू की और बंदे की असली सच्चाई सबके सामने आई।
खूब दिखी यूजर्स की दिलचस्पी
जाहिर है ऐसी घटना हो और इंटरनेट की जनता इसमें दिलचस्पी ना ले, ये तो हो ही नहीं सकता है। लोगों ने इस खबर पर दबाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक शख्स ने लिखा है- प्यार में इतनी वफादारी। एक और शख्स ने लिखा है- चीजें जो पुरुष प्यार में कर सकते हैं। एक और शख्स ने लिखा है- इसने मेकअप लेकिन बहुत शानदार किया है। एक और यूजर ने लिखा है- यही तो सच्चा प्यार है। एक और यूजर ने लिखा है- चांद-सितारे तोड़ लाउंगा को भाई अलग लेवल पर ले गया है। बहरहाल, इस पर आप अपनी राय कॉमेंट जरूर करें।
अमिताभ बच्चन बनाएंगे अयोध्या में महल ! कीमत चौंका देगी https://shininguttarakhandnews.com/amitabh-bachchan-ayodhya/