भीड़ में भी दौड़ेगा पहला चाइनीज 6G चिप

universal’ 6G chip चीन ने एक बार फिर कमाल का माल तैयार किया है जो आज इंसान की सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है और वो है इंटरनेट …. आज की दुनिया इंटरनेट पर टिकी है। फाइल डाउनलोड करना हो, वीडियो देखना हो या ऑनलाइन काम करना – हर जगह स्पीड की अहमियत है। 5G आने के बाद लोगों को तेज इंटरनेट का अनुभव मिला, लेकिन अब चीन ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए ऐसा काम कर दिया है जो भविष्य को बदल सकता है।

चीन ने डेवलप किया पहला 6G चिप universal’ 6G chip

चीनी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने दुनिया का पहला ऑल-फ्रीक्वेंसी 6G चिप बना लिया है। इस चिप की खासियत है कि यह मौजूदा इंटरनेट से 5,000 गुना तेज स्पीड देगा। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे 100 जीबीपीएस प्रति सेकंड तक की इंटरनेट स्पीड मिल सकती है। मतलब, कुछ ही सेकंड में आप 50 जीबी की 8K फिल्म डाउनलोड कर पाएंगे।

गांवों पहुंचेगा हाई-स्पीड इंटरनेट

अब तक हाई-स्पीड इंटरनेट सिर्फ शहरों तक ही सीमित था। लेकिन यह नया 6G चिप ग्रामीण इलाकों में भी तेज इंटरनेट देने में मदद करेगा। इससे शहर और गांव के बीच इंटरनेट स्पीड का फर्क कम हो जाएगा। यानी भविष्य में गांव में बैठकर भी लोग सुपरफास्ट इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।यह चिप चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी और सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग के वैज्ञानिकों ने मिलकर तैयार की है। इसका साइज नाखून जितना छोटा है, लेकिन इसमें इतनी ताकत है कि यह 0.5 GHz से लेकर 115 GHz तक की फ्रीक्वेंसी पर काम कर सकती है।


पहले इसके लिए कई अलग-अलग चिप की जरूरत होती थी, लेकिन अब एक ही चिप सब कुछ कर देगी।वैज्ञानिकों का कहना है कि इस 6G चिप के इस्तेमाल से ऐसी जगहों पर भी तेज़ इंटरनेट मिलेगा, जहां एक साथ लाखों लोग जुटते हैं। चाहे कोई कंसर्ट हो, स्पोर्ट्स स्टेडियम हो या बड़ा पब्लिक इवेंट – नेटवर्क की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।