Urination Standard Time : यूरिन पास करना यानी पेशाब करना शरीर के लिए उतना ही जरूरी है जितना कि शरीर के बाकी अंगों का काम करना। क्योंकि पेशाब के जरिए शरीर की अधिकांश गंदगी बाहर निकल जाती है। ऐसे में देखा जाए तो पेशाब से आपकी सेहत का भी काफी कुछ पता चल सकता है। जैसे कि आप यूरिन पास करने में कितना वक्त (urination time) लगाते हैं ये बात भी सेहत के लिहाज से काफी अहम होती है।
Urination Standard Time पेशाब में 21 सेकेंड्स से अधिक का वक्त बीमारी का संकेत

- Urination Standard Time दरअसल, जहां पेशाब को अधिक देर तक रोके रखने से कई सारी गंभीर बीमारियों का खतरा हो जाता है। वहीं पेशाब करने में लगने वाला अधिक समय भी ये संकेत देता है कि आप यूरिन से संबंधित की किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। असल में सेहत से जुडे कई सारे शोध में ये बात सामने आई है कि पेशाब के लिए एक निश्चित समय से अधिक वक्त लेना सीधे तौर पर स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत है।

- Urination Standard Time जैसे कि बात करें Dailystar की एक हेल्थ रिर्सच रिपोर्ट की तो, अटलांटा में स्थित जॉर्जिया टेक (Georgia Tech) के शोध कर्ताओं का कहना है कि मानव समेत जिन स्तनधारियों का वजन 3 किलो से अधिक होता है वह 21 सेकेंड के भीतर अपना ब्लैडर खाली कर सकते हैं। यानी कि यूरिन पास करने में इससे अधिक का समय (urination time) लेना सेहत के लिए असमान्य माना जाएगा।

- Urination Standard Time वहीं यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन की नर्स प्रैक्टिशनर जेनिस मिलर (Janis Miller) का भी यही कहना है कि अगर आपको यूरिन पास करने में 20 सेकेंड से कम या 20 सेकेंड से अधिक का वक्त लग रहा है तो इसका सीधा सा संकेत है कि आप कहीं न कहीं यूरिनरी डिस्फंक्शन से जूझ रहे हैं। ऐसे में हो सकता है कि आपको सिस्टिटिस (मूत्राशय सूजन), ब्लैडर स्टोन से लेकर प्रोस्टेट संबंधित गंभीर समस्याएं हो और आप इससे अनभिज्ञ हों। इसलिए पेशाब में अधिक वक्त लगने में तुरंत किसी चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।

Urination Standard Time टॉयलेट सीट पर अधिक देर तक बैठना भी है सेहत के लिए नुकसानदेह
- Urination Standard Time वहीं स्वास्थ्य विशेषज्ञों का इस संबंध में ये भी कहना है कि टॉयलेट सीट पर अधिक देर तक बैठने से भी शरीर को काफी नुकसान पहुंच सकता है। जैसे कि इससे कमर और पेट पर अतिरिक्त दबाव तो पड़ता ही है साथ ही आप इसके चलते यूरिन संक्रमण के भी शिकार हो सकते हैं। खबर जानकारी के लिए है इसको पुख्ता करने के लिए चिकित्सक से सलाह लें।
वो मजबूत लड़की, जिसने सबको हैरान कर दिया https://shininguttarakhandnews.com/ideal-life-story-girl/