देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
uttarakhand police आपको आपकी ही भाषा में जागरूक बनाएगी उत्तराखंड की मित्र पुलिस … साइबर सेफ्टी हो , ट्रैफिक रूल्स या नशे के खिलाफ अभियान अगर आपको जल्द उत्तराखंड पुलिस कुमायूनी , गढ़वाली और अन्य लोकल भाषा में सीख देती या जागरूक करने के लिए समझाती नज़र आये तो हैरान मत होइएगा क्योंकि जल्द ही ऐसा होने जा रहा है। क्या है पूरी खबर आपको बताते हैं।
डीजीपी अभिनव कुमार की नई पहल uttarakhand police


डीजीपी अभिनव कुमार ने सम्मेलन के विभिन्न बिन्दुओं और सुझावों पर अपनी टीम से चर्चा करते हुए नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन के लिए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देने की तैयारी करने और नए आपराधिक कानूनों के सम्बन्ध में जनता को भी जागरूक करने के लिए स्थानीय भाषाओं में सामग्री तैयार करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। जानकार मानते हैं कि स्थानीय भाषा में लोगों को जागरूक बनाने की ये पहल पहाड़ों में एक बड़ा असरदार कदम साबित हो सकता है।