Uttarakhand Suicide होठों पर लिस्पटिक, माथे पर बिंदी, बदन पर ब्लाउट, सलवार और नाइटी, क्या किसी पुरुष की ये आखिरी चाहत हो सकती है. ये सवाल उठ रहा है उत्तराखंड के पंतनगर एयरपोर्ट एयर ट्रैफिक कंट्रोल टीम में काम करने वाले असिस्टेंट मैनेजर आशीष चौंसाली की मौत से. आशीष की मौत हत्या है या आत्महत्या, पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश कर रही है. लेकिन मामला पेचीदा हो गया है आशीष के उस आखिरी गेटअप से, जिसे देखकर वह वह शख्स हैरान है, जो उन्हें करीब से जानता था. आशीष की लाश कमरे में फंदे से झूलती मिली. लेकिन खास बात यह है कि अपने आखिरी गेटअप में उन्होंने महिलाओं की तरह श्रृंगार किया हुआ था. जबकि उनके जानने वालों का कहना है कि आशीष का ऐसा नेचर उन्होंने कभी फील नहीं किया.
‘औरत’ के वेश में क्यों की खुदकुशी ? Uttarakhand Suicide
35 साल के आशीष पिथौरागढ़ के रहने वाले थे. वह एयरपोर्ट परिसर के सरकारी आवास में रहते थे. सोमवार शाम को उन्होंने अपने दोस्तों के साथ रात को करीब 10 बजे तक पार्टी की. इसके बाद वह सोने चले गए. सुबह उनके भांजे आकाश ने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. जिसके बाद दरवाजे को तोड़ दिया गया. अंदर का मंजर देखकर हर कोई सन्न रह गया. असिस्टेंट मैनेजर आशीष की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है। पुलिस को आशीष के मोबाइल से कई चौंकाने वाली चीजें मिली हैं। जिसमें तंत्र मंत्र विद्या और किसी देवी के बारे में भी सर्च कर जानकारी जुटाई गई है। ऐसे में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
दरअसल पंतनगर एयरपोर्ट एयर ट्रैफिक कंट्रोल टीम में काम करने वाले असिस्टेंट मैनेजर आशीष का शव उनके आवास से बरामद हुआ था। लेकिन जिस अवस्था में उनका शव बरामद हुआ वह चौंकाने वाला है। एक व्यक्ति के होठों पर लिस्पटिक, माथे पर बिंदी और महिला के वेश को देखकर हर कोई सन्न रह गया। अब इसकी वजह का पता लगाया जा रहा है। आशीष की मौत हत्या है या आत्महत्या, पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश कर रही है। मामला फंसता जा रहा है। आशीष की लाश कमरे में फंदे से झूलती मिली। लेकिन अपने आखिरी गेटअप में उन्होंने महिलाओं की तरह श्रृंगार किया हुआ था। जबकि उनके जानने वालों का कहना है कि आशीष का ऐसा नेचर उन्होंने कभी फील नहीं किया। तो क्या आशीष किसी तंत्र मंत्र में फंस गया था या फिर ये सेक्सुअल डिसऑर्डर भी हो सकता है।
पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
यूपी के छात्र ने पहले अपने दोस्तों को व्हाट्सएप पर किया मैसेज फिर किया सुसाइड 35 साल के आशीष पिथौरागढ़ के रहने वाले थे। वह एयरपोर्ट परिसर के सरकारी आवास में रहते थे। सोमवार शाम को खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चले गए। उस दिन उनके साथ उनका भांजा और एक अन्य दोस्त भी थी। सुबह उनके भांजे आकाश ने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। जिसके बाद दरवाजे को तोड़ दिया गया। अंदर का मंजर देखकर हर कोई सन्न रह गया।
चुन्नी के सहारे पंखे पर आशीष की लाश झूल रही थी, वो भी महिला के वेश में। शव को उतारकर अस्पताल ले जाया गया। परिवार को सूचना दी गई। जहां उनकी पत्नी और बेटी है। इसके पीछे मनोवैज्ञानिक वजह भी हो सकती है. हो सकता है कि आशीष किसी डिसऑर्डर से जूझ रहे हों, जिसकी भनक किसी को न हो.पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश में जुटी हुई है कि आशीष ने किसी शादीशुदा महिला की तरह कपड़े पहनकर और बिंदी, लिस्पटिक लगाकर मौत को गले क्यों लगा लिया.