Report By – Anita Tiwari , Dehradun
Uttarakhand Weather News मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सुबह से ही अलग अलग इलाकों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं। थानों मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवागमन को सुचारू करने के लिए शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुलडोजर पर सवार होकर निकले और आपदा ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण किया । इन तस्वीरों में आप देखिए मुख्यमंत्री धामी का ये अंदाज

Uttarakhand Weather News बुलडोजर पर निकले सीएम धामी

- Uttarakhand Weather News मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमें निरंतर राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं कर रही हैं। विधायकगण अपने क्षेत्रों में हर स्थिति पर निगरानी कर रहे हैं। सेना से भी संपर्क में हैं। अगर हेलीकॉप्टर की अवश्यकता पड़ी तो सेना से भी मदद ली जाएगी। स्टेट के हेलीकॉप्टर को भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है।

- लगातार प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से आ रही आपदा ग्रस्त खबरों के बीच उत्तराखंड सरकार भी अलर्ट है और सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। देहरादून की जिलाधिकारी सोनीका भी लगातार देहरादून के आपदा ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रही हैं। मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान विधायक उमेश शर्मा काऊ एवं गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार भी मौजूद थे।
आपदा में फंसे मंत्री गणेश जोशी , वीडियो Viral https://shininguttarakhandnews.com/uttarakhand-cloud-burst-news/