Vera Dijkmans Application आज तक आपने फॉर्म एडमिशन या नौकरी के लिए भरा होगा। लेकिन क्या आपने कभी गर्लफ्रेंड बनाने के लिए फॉर्म भरा है, अगर नहीं तो तैयार हो जाइए। एक लड़की है जिसने बॉयफ्रेंड बनाने के लिए आवेदन निकाला है। इस खबर को जान लोगों के होश उड़ गए हैं। बता दें कि इस फॉर्म को 24 घंटे में 3000 लोगों ने भरा है और लड़की का बॉयफ्रेंड बनने की इच्छा जताई है। सोशल मीडिया इस लड़की का बॉयफ्रेंड बनने वालों की लाइन लगी है। इस फॉर्म को भरने वाले लड़कों की संख्या काफी तेजी से इजाफा हो रहा है।
‘पूरी जिंदगी सिंगल रही हूं’ Vera Dijkmans Application

वीरा ने बताया कि मैं अभी और एप्लिकेशन्स फॉर्म का इंतजार कर रही हूं। ताकि मुझे मेरा राइट पार्टनर मिल सके। इस मामले में मैं अपने स्टैंडर्ड से कोई भी समझौता नहीं करना चाहती। मैं पूरी जिंदगी सिंगल रही हूं और अब मुझे लगता है कि मुझे अपने लिए एक बॉयफ्रेंड की जरूरत है। अगर आप भी सिंगल हैं और वेरा डिज्कमैन्स को गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ ऐसे ही सवालात का जवाब देना होगा।
फॉर्म में लोगों से पूछा ये सवाल
उन्होंने अपने एप्लिकेशन फॉर्म में लोगों से पूछा है कि उनकी कितनी एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। क्या वह अपने एक्स से अभी भी बात करते हैं। क्या आप शादीशुदा हैं? अगर हां तो आप मुझे डेट क्यों करना चाहते हैं? इसके आगे लड़की ने पूछा है कि क्या आप जॉब करते हैं? क्या आप अपने माता-पिता के साथ रहते हैं? क्या आपके पास कार है? लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के लिए बताया कि उसे कार्टून पसंद हो, वह मजाकिया हो, वह लॉयल भी हो।
लड़कियों की भयंकर फाइट वायरल , रुड़की की घटना https://shininguttarakhandnews.com/roorkee-viral-video/