Viral Crime News रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़े गए एक पटवारी ने लोकायुक्त की टीम के आगे ही पांच-पांच सौ के नोटों को मुंह में भरकर निगल लिया.मध्य प्रदेश के कटनी में एक पटवारी को रिश्वतखोरी के आरोपों में रंगेहाथ पकड़ा गया. लेकिन but खुद को फंसता देख इस शख्स ने अधिकारियों के सामने ही रिश्वत में मिले पैसों को मुंह में रखकर चबा डाला. इतना ही नहीं वह पांच रुपये के नोटों को निगल भी गया.
Viral Crime News नोट खा गया पटवारी
आखिर में इस शख्स को अस्पताल ले जाया गया. मजबूर होकर इस शख्स ने अस्पताल में नोटों को उगल दिया. हांलाकि although अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोकायुक्त की टीम ने इस अधिकारी के खिलाफ सबूत जुटा लिए हैं और आगे की कार्यवाही की जा रही है.मामला कटनी जिले के बिलहरी हल्का का है.
यहां के पटवारी गजेंद्र सिंह के खिलाफ चंदन सिंह लोधी से पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. चंदन सिंह लोधी ने इसकी शिकायत जबलपुर के लोकायुक्त से की थी. लोकायुक्त ने शिकायत पर कार्रवाई की और पटवारी को रिश्वत लेते समय रंगेहाथ पकड़ लिया. लेकिन but रंगेहाथ पकड़े जाने पर उसने पांच-पांच सौ के नोटों को मुंह में भरकर चबा डाला.
निगल गया था 4500 के नोट
इतना ही नहीं, वह सबके सामने नोटों को निगल भी गया. लोकायुक्त के 7 लोगों की टीम ने नोटों को निकलवाने की पूरी कोशिश की लेकिन उसने मुंह से नोटों को नहीं निकाला. आखिरकार थक हारकर लोकायुक्त की टीम इस पटवारी को जिला अस्पताल ले गई. अस्पताल में गजेंद्र सिंह के मुंह से नोटों के टुकड़े निकाले गए. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
History of Kedarnath – https://shininguttarakhandnews.com/history-of-kedarnath-2/